केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाली दूसरी अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को जोड़ा गया है। दूसरा टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने जीत हासिल कर ली थी। जिसके बाद भारतीय टीम में केएल राहुल को जोड़ा गया है। राहुल पर चयन समिति की नजर रहेगी। राहुल को सीनियर टीम का हिस्सा रखा गया है।
केएल राहुल गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में भारत के रोहित शर्मा के बिना खेलने की संभावना है, ऐसे में राहुल और ईश्वरन के बीच सीधा मुकाबला होना है, क्योंकि उन्हें 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग पार्टनर के रूप में देखा जा रहा है।
राहुल और ध्रुव जुरेल 7 नवंबर से शुरू हो रहे मुकाबले में खेलते दिखाई देंगे। दोनों मेलबर्न चार दिवसीय मैच में खेलेंगे। राहुल के साथ अभिमन्यु पर भी सभी की नजरें रहेगी। जबकि मैके में पहले अनौपचारिक टेस्ट में ओपनिंग करने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मध्य क्रम में उतरेंगे। वहीं जुरेल ईशान किशन की जगह लेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा शायद इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को कड़ा फैसला करना होगा। यशस्वी के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु को ओपनिंग का मौका मिलेगा। इसलिए राहुल को इस मैच में ओपनिंग करवाया जा रहा है। जिससे उन्हें हालात पता चल सके।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: गेंद बदलने के मुद्दे पर शुरू हुआ ड्रामा, वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मामला खत्म करने का लगाया आरोप
केएल राहुल हाल के समय में अपनी शानदार छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, और उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला। राहुल का करियर फिलहाल खराब दौर से गुजर रहा है, और उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 44 टेस्ट मैचों में 75 पारियों में ओपनिंग करते हुए कुल 2551 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके बाद से उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और 10 पारियों में 37.66 की औसत से 339 रन बनाए हैं। राहुल को अब एक बड़ी पारी की उम्मीद है, खासकर इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग करते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास विदेशों में नई गेंदों का सामना करने का अनुभव है। वहीं दूसरी तरफ, अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 7657 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक भी शामिल हैं।
रुतुराज (कप्तान), ईश्वरन (उपकप्तान), सुदर्शन, नितीश, पडिक्कल, रिकी भुई, इंद्रजीत, ईशान (विकेटकीपर), पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश, खलील, सैनी, मानव, तनुष, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल, जुरेल (विकेटकीपर)।