आसिम मुनीर, इमरान खान और मोहसिन नकवी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK: इस वक्त दुबई में एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में एशिया की आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारतीय टीम ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार है। अगर बात करें पाकिस्तान की वो दो बार टीम इंडिया से मैदान पर भिड़ चुकी है और दोनों बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इसके बाद दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत से मिली लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान में गुस्से का माहौल बना हुआ है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व विश्व विजेता कप्तान इमरान खान ने अपने देश के सेना प्रमुख और पीसीबी के चीफ पर तंज कसा है। जेल में बंद इमरान खान ने कहा है कि अब भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और पीसीबी चीफ आसिम मुनीर को ओपनिंग बल्लेबाजी कर लेनी चाहिए।
सेना प्रमुख और पीसीबी चीफ पर निशाना साधने की बात इमरान खान की बहन अलीमा खान ने बताई। उन्होंने कहा- “इमरान भाई ने कहा है कि भारत से क्रिकेट मैच जीतने का सिर्फ एक ही तरीका है वो ये कि आर्मी चीफ जनरल मुनीर और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ओपनिंग करने उतरें। अंपायर पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फाएज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा हों, जबकि तीसरे अंपायर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर हों।”
भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में भी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। 14 सितंबर के मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था। जो कि टीम इंडिया का अपना स्टैंड था। वहीं, पाकिस्तान में इसे खेल भावना का अपमान करार दिया है।
ये भी पढ़ें: कल उथप्पा, आज युवराज पहुंचे, सट्टेबाजी ऐप केस में सख्त हुआ ED, पूछताछ जारी
इसके बाद दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में गर्मागर्मी देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी हदें पार कर दी। गेंदबजी के दौरान शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ मुंह जुबानी की। इसके अलावा हारिस रऊफ ने भारत के फैंस के सामने फील्डिंग के फाइटर जेट गिरने का इशारा किया था। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाकर ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गंदी हरकतों पर हर कोई उन पर थू-थू कर रहा है।