अभिषेक शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Abhishek Sharma: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 सुपर-4 राउंड के मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में ये दूसरी बार है, जब भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई हो। फिलहाल सुपर-4 राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो टी20 नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की विस्फोटक पारी खेली।
अभिषेक शर्मा की इस विस्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं, मुकाबले में अभिषेक शर्मा को पाकिस्तान गेंदबाजों के साथ तू-तू, मैं-मैं करते हुए भी देखा गया। पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ से भिड़ते हुए देखा गया। इस बारे में अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद खुलकर बात की।
अभिषेक शर्मा ने मुकाबले के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ झगड़े का कारण बताते हुए कहा कि वो हम पर हावी होना चाहते थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बल्ले से करारा जवाब दिया। अभिषेक शर्मा ने कहा- “जिस तरह से वे (पाकिस्तानी गेंदबाज) हम पर हावी हो रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं उन्हें जवाब दे सकता था।”
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हरकतों पर बाद करने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने साथी बल्लेबाज शुभमन गिल पर बात की। उन्होंने कहा “मैं स्कूल के दिनों से शुभमन के साथ खेल रहा हूं। लंबे समय से उनके साथ ऐसी साझेदारी का इंतजार कर रहा था। टीम के लिए यह जरूरी है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वैसे ही खेलें और मैं इतने आक्रामक तरीके से इसलिए खेल पा रहा हूं क्योंकि टीम मुझे इस तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, यह जानते हुए भी कि इसमें बहुत जोखिम है।”
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 6 विकेट शिकस्त दी। ये पाकिस्तानी टीम के लिए शर्मनाक हार थी। यदि मुकाबले की तो पाकिस्तान ने भी ठीकठाक बल्लेबाजी कर भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 74 रन अभिषेक ने बनाए। उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें: एशिय कप में भारत ने पाकिस्तान को फिर रौंदा, सुपर-4 के मुकाबले में 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौको के साथ 47 रन बनाए। पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच कुल 105 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 19 गेदों में 2 छक्को व 2 चौको की मदद से 30 रन की नाबाद पारी खेली।