इंडिया मास्टर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का शानदार शुरुआत हो चुका है। इस लीग में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच हुए मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का पुराना अंदाज देखने को मिला।
इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों ने इस फैसला को सही साबित किया और इंग्लैंड को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाने दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डी मैडी ने बनाया। डी मैडी ने 25 रनों की पारी खेली। उसके अलावा इयोन मोर्गन ने 14, टी अम्बोस ने 23, ब्रेसनेन ने 16, ट्रेमलेट ने 16 और स्कोफील्ड ने 18 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए धवल कुलकर्णी ने 3, विनय कुमार ने 1, अभिमन्यु मिथुन ने 2 और पवन नेगी ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स के लिए सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेलते हुए फिर से पुराने दिनों की याद दिला दी। सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत में संभल कर खेला। उसके बाद वो गेंदबाजों पर हावी हो गए। हालांकि वो 21 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्के भी लगाए। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज सिर्फ सचिन का विकेट लेने में ही सफल रहे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं सचिन के साथ ओपनिंग करने उतरे गुरकीरत सिंह मान ने शानदार पारी खेली और महज 35 गेंदों में 63 रन बनाकर जीम में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्के लगाए। सचिन के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए और अपने अंदाज में खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। युवराज ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट स्कोफील्ड ने लिया। स्कोफील्ड ने सचिन को आउट करके टीम को एकमात्र सफलता दिलाई।