
शुभमन गिल और दीपक चाहर (फोटो- @IPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इस सीजन का 56वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 3 रहते शिकस्त दी। इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI स्कोर बोर्ड पर GT के सामने 155 रन का बना सकी। मुकाबले की अंतिम गेंद में गुजरात ने एक रन लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण इस मैच को 19 ओवर का कर दिया गया।
आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की जिम्मेदारी दीपक चाहर को दी। लेकिन वो 15 रन का बचाव नहीं कर सके। इस ओवर में उनकी गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका और गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का लगाया। इसके अलावा दीपक अंतिम ओवर में एक नॉ बॉल भी डाली। जिस कारण गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो पाई।
Rain delays, wickets falling, and nerves running high 📈…@gujarat_titans edge past everything to seal a thrilling win over #MI that had fans on the edge of their seats! 🥳 Scorecard ▶ https://t.co/DdKG6Zn78k #TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/NLYj3ZlI3w — IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुजरात के लिए मुश्किलें पेश की। लेकिन वो भी मुंबई को जीत नहीं दिला सके। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और अश्वनी कुमार ने लिए। जसप्रीत बुमराह ने अहम वक्त में कप्तान शुभमन गिल और शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। इसके अलावा दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।
155 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। साई सुदर्शन को पहले ही ओवर में मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन कप्तान गिल ने अच्छी पारी खेली। मैच की स्थिति को देखते हुए वो आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। इशके अलावा जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम के लिए 186 के स्ट्राइक रेट के साथ महत्वपूर्ण 28 रन बनाए। वहीं, अंत में राहुल तेवतिया ने 11 और गेराल्ड कोएत्जी ने 12 रन की मैच जीताऊ छोटी पारी खेली।
For playing an impactful knock at the start of the innings, captain Shubman Gill receives the Player of the Match award ✨ Scorecard ▶ https://t.co/DdKG6ZnEXS #TATAIPL | #MIvGT | @ShubmanGill pic.twitter.com/HRBFm9gBFU — IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
गुजरात के खिलाफ मुंबई के बड़े बल्लोबाजों का बल्ला शांत दिखा। रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और नमन धीर का बल्ला खामोश रहा। वहीं, विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली। विल जैक्स ने 53 रन तो सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। राशिद खान और साई किशोर ने मुंबई के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से रोका। राशिद खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, साई किशोर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शद खान, प्रसिद्द कृष्णा, और गेराल्ड कोएत्जी ने 1-1 विकेट लिया।






