वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का 53वां मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले को कोलकाता ने 1 रन से अपने नाम कर लिया। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आरआर के सामने कुल 206 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना सकी। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसल ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए।
केकेआर के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने 95 रन बनाए। वहीं, इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर पाए। केकेआर के खिलाफ वो 4 रन पर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाने वाले 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपना शिकार बनाया। वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
#KKRvsRR Vaibhav Arora to Vaibhav Suryavanshi pic.twitter.com/V5HdEz4Vmf — General Knowledge (@Knowledge1176) May 4, 2025
Vaibhav Suryavanshi the next Prithvi Shaw🤡🤳🏻 pic.twitter.com/3eDINu5YGA — Homie (@homelander_yyy) May 4, 2025
Vaibhav Arora gets Vaibhav Suryavanshi in the first over itself 💪#KKRvRR #IPL2025 pic.twitter.com/IFEhvH1QGh — Premium Bet (@PremiumBet77) May 4, 2025
#VaibhavSuryavanshi hence proved vaibhav suryavanshi is a blind slogger
Maxwell wala scene h chale to chand tak warna shaam tak #RRvsKKR — Cat (@Drstrange326) May 4, 2025
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल की पहले गेंद पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ छक्का लगाया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया था। ऐसे में फैंस को वैभव सूर्यवंशी से इस मुकाबले में भी उम्मीद थी। लेकिन वो फैंस की उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।