फखर जमां और बाबर आजम (फोटो- एक्स/ ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम को बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने बाबर आजम का साथ देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर नाराजगी व्यक्त किया। फखर जमां के इस ट्वीट से पीसीबी भी नाखुश है।
फखर जमां ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टीम के प्रमुख बल्लेबाज को बाहर करना खतरनाक हो सकता है। फखर ने याद दिलाया कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जब फॉर्म में नहीं थे तब उन्हें कभी भी बेंच पर नहीं बैठाया गया, ना तो उन्हें टीम से बाहर किया गया। ऐसे में बाबर को बाहर करने की नहीं बल्कि उनका साथ देने की जरूरत थी। हमारी टीम को एकता की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि साल 2020 से 2023 तक खराब प्रदर्शन के बाद भी विराट कोहली को बाहर नहीं किया गया। तब विराट का 19.33. 28.21 और 26.50 रहा था। अगर हम पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज को बाहर करने का सोच भी रहे हैं तो यह एक नकारात्मक संदेश दे सकता है।
It’s concerning to hear suggestions about dropping Babar Azam. India didn’t bench Virat Kohli during his rough stretch between 2020 and 2023, when he averaged 19.33, 28.21, and 26.50, respectively. If we are considering sidelining our premier batsman, arguably the best Pakistan…
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) October 13, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बाबर आजम को बाहर करने के पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर अपत्ति व्यक्त की है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर जमां के ट्वीट से खुश नहीं हैं और उनसे इस बारे में बात की जा रही है। फखर जमां ने बाबर आजम का सपोर्ट करके खुद के लिए खतरा मोल ले लिया है। अब शायद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फखर को टीम शामिल करें।
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर को किया टीम से दरकिनार
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, पुजारा-सहवाग को छोड़ेंगे पीछे!