
शेयर बाजार में गिरावट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Share market today opening 19 January: सोमवार को इंडियन इक्विटी बेंचमार्क ने ट्रेडिंग हफ़्ते की शुरुआत कमजोर प्रदर्शन के साथ की, क्योंकि नए अंतरराष्ट्रीय व्यापार खतरों ने ग्लोबल रिस्क लेने की क्षमता को प्रभावित किया। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 दोनों लाल निशान पर खुले, क्योंकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने उस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी जिसे एनालिस्ट्स ने “टैरिफ टैंट्रम्स” बताया। शुरुआती ट्रेड में इंडेक्स में गिरावट देखी गई, क्योंकि निवेशक घरेलू ट्रिगर्स की कमी का सामना कर रहे थे।
सुबह 9:17 बजे, BSE सेंसेक्स 83,218.00 पर था, जो 352.35 पॉइंट्स या 0.42% की गिरावट को दर्शाता है। इसी तरह, निफ्टी 50 25,585.20 पर 109.15 पॉइंट्स या 0.42% की गिरावट के साथ था। दिन की शुरुआत से पहले ही मार्केट फ्यूचर्स में लगभग 150 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई थी, जो कमजोर शुरुआत का संकेत थी।
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि मौजूदा माहौल में ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट खराब है और कोई मजबूत पॉजिटिव ट्रिगर्स नहीं दिख रहे हैं। बग्गा के मुताबिक, ट्रेड से जुड़े बड़े जोखिम और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) की बिकवाली 2026 तक जारी रहने से घरेलू इक्विटी पर दबाव बढ़ा है। इसके साथ ही, तिमाही कॉर्पोरेट अर्निंग्स मिली-जुली रही हैं, जिससे निवेशकों को स्पष्ट दिशा नहीं मिल रही।
ग्लोबल फोकस अमेरिका की ओर शिफ्ट हुआ है, जहां प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से 10% और 1 जून से 25% प्यूनिटिव टैरिफ लगाने की धमकी दी है। बग्गा ने कहा, “यह उन देशों के लिए है जिन्होंने अमेरिका के ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने के प्लान का विरोध किया। टैरिफ के गुस्से ने ग्लोबल मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित किया है। कीमती मेटल और सेफ हेवन बढ़ रहे हैं, जबकि स्टॉक कमजोर हैं।”
यह भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 687.19 बिलियन डॉलर हुआ भारत का ‘पावरफुल’ रिजर्व, दुनिया में फिर बढ़ी देश की साख
उन्होंने आगे कहा कि चीन की कमजोर Q4 GDP ग्रोथ ने एशियाई मार्केट को भी दबाया है। बग्गा ने निष्कर्ष निकाला कि इंटरनेशनल फैक्टर्स और घरेलू चुनौतियों के कॉम्बिनेशन ने मार्केट को स्पष्ट दिशा से वंचित कर दिया है। फिलहाल, कमजोर वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच कोई मजबूत कैटलिस्ट नहीं दिख रहा है, जिससे हफ्ते की शुरुआत में मार्केट सेंटिमेंट नकारात्मक बना हुआ है।






