लॉर्ड्स टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब रोमांचक हो चुका है। अब तक इस टेस्ट में 4 दिन के खेल की समाप्ती हो चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 192 रन पर ऑलआउट कर दिया।
पांचवें दिन के खेल शुरु होने से पहले इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पहेल घंटे में इंग्लैंड को 6 विकेट मिल सकते हैं। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम को चार विकेट मिले। वहीं, टीम इंडिया ने 58 रन बनाए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “उस आखिरी घंटे ने इसे अद्भुत बना दिया है। हर कोई पूरी तरह से टीम के साथ था, दर्शक टीम के साथ थे। मैदान के चारों की हलचल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैच कल के पहले घंटे के इर्द-गिर्द घूमेगा। भारत कितना सकारात्मक है, भारत कितना प्रभावशाली होगा, ये देखना होगा। उम्मीद है कि कल पहले घंटे में हम छह विकेट ले लेंगे।”
…Will try to get 6 wickets in first hour – Marcus Trescothick #ENGvIND pic.twitter.com/4mZDEg014Z
— Rohit Juglan (@rohitjuglan) July 13, 2025
लॉर्ड्स टेस्ट में एजबेस्टन की तहर बल्लेबाजी आसान नहीं है। पहली पारी में दोनों टीमों ने 387 रन बनाए थे। इसके बाद मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी थी। फिर दोनों टीमों की नजर दूसरी पारी पर थी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उनकी दूसरी पारी में 192 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। ऐसे में लग रहा था कि इस टेस्ट में शुभमन सेना एक बार फिर से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन चौथे दिन टीम इंडिया ने सिर्फ 58 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का ये फैसला टीम को पड़ेगा भारी! लॉर्ड्स में चौथे दिन कर दी बड़ी गलती
अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स में जीतने की जिम्मेदारी केएल राहुल, उपकप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर है। केएल राहुल 33 के स्कोर पर नाबाद हैं। वहीं, पंत आज बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। चौथे दिन आकाश दीप का विकेट होने के बाद खेल समाप्त हो गया था। पंत और राहुल के बाद नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी बल्लेबाजी करनी है।