ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Dhruv Jurel Replace Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टेस्ट की तैयारी में जुटी है। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ गई है।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद दोनों पारियों में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। हालांकि, ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की और पहली पारी में अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन दूसरी पारी में वो ज्यादा दर्द में दिखें। ऋषभ पंत की स्थिति देखते हुए लग रहा है कि वो अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऋषभ पंत को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है।
लॉर्ड्स टेस्ट में लगी चोट ने पंत के चौथे टेस्ट में खेलने पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। इस बीच शनिवार को जुरेल ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने जुरेल का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के बाद ऐसा लग रहा है कि जुरेल को अगले मुकाबले में जगह मिलेगी। वहीं जुरेल के विकेटकीपिंग ट्रेनिंग को देखते हुए पंत को लेकर संदेह पैदा हो गया है।
Dhruv Jurel gets some keeping work in ahead of Manchester – will he be the designated (wk) with Pant as a pure bat? 🤔
Read more: https://t.co/ZnEDLd9b9X | #ENGvIND pic.twitter.com/BKWfWZ4VTf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 19, 2025
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही जुरेल भारत के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी तकनीक मजबूत है। वो रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से खेल सकते हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी आत्मविश्वास से भरी दिखती है।
वहीं भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट को पूरा उम्मीद है कि पंत समय पर फिट होकर फिर से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। गुरुवार को भारत के पहले अभ्यास सत्र के बाद मैनचेस्टर में पत्रकारों से बात करते हुए डोशेट ने कहा कि पंत मैच से पहले बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन टीम प्रबंधन उनकी उंगली की चोट को लेकर सतर्क है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल क्यों हैं विदेश में इतने सफल, भारत के पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा
रयान टेन डोशेट ने कहा कि वह टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप ऋषभ को किसी भी कीमत पर टेस्ट से बाहर रखेंगे। उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की थी और अब उनकी उंगली के लिए यह आसान होता जाएगा। लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बीच में कीपर ना बदलना पड़े।