देवदत्त पडिक्कल (सोर्स- RCB एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने आज 13 अप्रैल को कमाल का खेल दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इस मैच में आरसीबी के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है। हालांकि, एक शानदार रिकॉर्ड देवदत्त पाडिक्कल ने अपने नाम किया है।
हर कोई आज के मैच में केवल विराट कोहली और फिल सॉल्ट के बारे में बात कर रहे हैं और करना भी चाहिए, क्योंकि दोनों ने कमान की बल्लेबाजी की है। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है। कोहली तो नाबाद भी रहे, लेकिन एक नजर देवदत्त पाडिक्कल पर भी डालना चाहिए। जिन्होंने आरसीबी के लिए वो कमाल किया है, जो अब तक केवल कोहली ही कर पाए हैं।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलफ देवदत्त पाडिकक्ल ने नाबाद 40 रन की पारी खेली है, उन्होंने 28 गेंदों में ये रन बनाए हैं। इस दौरान पाडिक्कल ने ताबड़तोड़ 5 चौके और 1 छक्का जड़ा है। इन 40 रन के साथ उन्होंने आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह बेंगलुरु के लिए 1000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं।
Devdutt Padikkal – 2️⃣nd Indian after Virat Kohli to complete 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs for RCB in the IPL! ❤️ pic.twitter.com/kiPrugoJQg
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 13, 2025
विराट कोहली ने भी आज के मैच में अर्धशतक जड़कर बड़ा कारनामा किया है। वह टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में अर्धशतकों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में ये काम केवल ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने किया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हरा दिया है। आरसीबी की यह आईपीएल के 18वें सीजन में चौथी जीत है। राजस्थान ने बेंगलुरु को 173 रनों का टारगेट दिया था। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी खराब चली गई।