DC Vs KKR Highlight Updates, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है। कोलकाता के लिए इस जीत के हीरो सुनिल नरेन रहे। उन्होंने अहम वक्त पर दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के सामने 204 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 190 रन बना सकी। इस हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली को 14 रन के अंतर से मात दे दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज सुनिल नरेन रहे। उन्होंने मैच के अहम वक्त पर दिल्ली के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। जब दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त मुकाबला उनके हाथ में था, लेकिन दिल्ली की पारी के 14वें ओवर में सुनिल नरेन ने अक्षर पटेल का महत्वपूर्ण विकेट ले लिया। फिर इसी ओवर की अंतिम गेंद पर नरेन ने ट्रिस्टन स्टब्स को भी पवेलिनय भेज दिया। यही से कोलकाता ने मैच में वापसी की। सुनिल नरेन ने इससे पहले पांचवे ओवर में करुण नायर को भी पवेलिनय भेजने का काम किया।
Superb with the bat 😎
Skillful with the ball 🫡Sunil Narine bags the Player of the Match award for his superb all-round performance 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/zUuD7OEIC3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 11:27 PM (IST)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है। कोलकाता के लिए इस जीत के हीरो सुनिल नरेन रहे। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के सामने 204 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना सकी। इस हिसाब से कोलकाता 14 रन के अंतर से मुकाबला जीत गया।
29 Apr 2025 11:10 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स को मिचेल स्टार्क के रूप में आठवां झटका लग चुका है। इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेज दिया। अब दिल्ली को जीत के लिए 15 गेंद में 45 रन की जरूरत है।
29 Apr 2025 10:58 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले का सबसे बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, मैच जीताऊ पारी खेल रहे फाफ डु प्लेसिस को सुनिल नरेन ने पवेलियन भेज दिया है। इसके साथ ही सुनिल को इस मुकाबले का तीसरा विकेट भी मिल चुका है। फॉफ ने कोलकाता के खिलाफ 62 रन बनाए। अब दिल्ली को जीत के लिए 28 गेंद में 62 रन की जरूरत है।
29 Apr 2025 10:51 PM (IST)
कोलकाता के स्पिन गेंदबाज सुनिल नरेन ने 14वें ओवर में दिल्ली के दो बल्लेबाजों को पवेलिनय भेज दिया है। उन्होंने पहले कप्तान अक्षर पटेल को ओवर की दुसरी गेंद पर आउट किया। इसके बाद अंतिम गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेजा। अब दिल्ली को जीत के लिए 33 गेंद में 65 रन की जरूरत है।
29 Apr 2025 10:15 PM (IST)
केएल राहुल को मुकाबले के अहम वक्त पर सुनिल नरेन ने रन आउट कर दिया है। उन्होंने 7 रन बनाए। अब दिल्ली को जीत के लिए 76 गेंद में 142 रन की जरूरत है।
Match 48. WICKET! 6.3: K L Rahul 7(5) Run Out Sunil Narine, Delhi Capitals 60/3 https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 10:04 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लग चुका है। इस दौरान तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने करुण नायर को आउट किया। मुकाबले में करुण नायर ने महज 15 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर केएल राहुल आए हैं। अब दिल्ली को जीत के लिए 90 गेंद में 157 रन की जरूरत है।
Match 48. WICKET! 4.3: Karun Nair 15(13) lbw Vaibhav Arora, Delhi Capitals 43/2 https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 09:43 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में अभिषेक पोरेल के रूप में झटका लग चुका है। उन्हें तेज गेंदबाज अनुकूल रॉय ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर करुण नायर आए हैं। दूसरी तरफ फॉफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।
Match 48. WICKET! 0.2: Abishek Porel 4(2) ct Andre Russell b Anukul Roy, Delhi Capitals 4/1 https://t.co/saNudbWINr #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 09:29 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैटिल्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया है। बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका। बावजूद इसके टीम ने 200 से ज्यााद का स्कोर खड़ा कर दिया। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 44 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। वहीं, दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। इसके अलावा विपराज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
Innings Break!
An action-packed and highly competitive first half sees #KKR set a 🎯 of 2️⃣0️⃣5️⃣ for #DC.
2 points loading for? ⏳
Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/BP19soTUtn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 09:20 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉवमन पॉवेल के रूप में सातवां झटका लग चुका है। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा।
29 Apr 2025 08:37 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर के रूप में चौथा झटका लग चुका है। उनको कप्तान अक्षर पटेल ने आउट किया। इसके साथ ही ये अक्षर का दूसरा विकेट साबित हुए। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद 137-4 विकेट है।
29 Apr 2025 08:20 PM (IST)
दिल्ली को 8वें ओवर में तीसरा विकेट मिल चुका है। इस दौरान कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। दिल्ली के खिलाफ रहाणे ने 26 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर वेंकटेश अय्यर आए हैं। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 7.5 ओवर के बाद 97-3 विकेट है।
Match 48. 7.5: Axar Patel to Venkatesh Iyer 4 runs, Kolkata Knight Riders 97/3 https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 08:15 PM (IST)
कोलकाता को अहम वक्त में सुनिल नरेल का झटका लग चुका है। उन्हें स्पिन गेंदबाज विपराज निगम ने आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनिल नरेन ने 27 रन बनाए। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 6.4 ओवर के बाद 85-2 विकेट है।
Match 48. WICKET! 6.4: Sunil Narine 27(16) lbw Vipraj Nigam, Kolkata Knight Riders 85/2 https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 07:52 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरे ओवर की अंतिम गेंद में पहला झटका लग चुका है। इस दौरान मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 3 ओवर के बाद 48-1 विकेट है।
29 Apr 2025 07:07 PM (IST)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।
Match 48. KKR XI: R.Gurbaz (wk), S.Narine, A.Rahane (c), V.Iyer, R.Powell, R.Singh, A.Raghuvanshi, A.Russell, H.Rana, A.Roy, V.Chakaravarthy. https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 07:06 PM (IST)
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।
Match 48. DC XI: F.du Plessis, A.Porel, K.Nair, K.L.Rahul (wk), A.Patel (c), T.Stubbs, V.Nigam, M.Starc, D.Chameera, K.Yadav, M.Kumar.https://t.co/saNudbWaXT #DCvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 07:04 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर पटेल ने बताया कि गेंदबाजी करने के पीछे दूसरी पारी में ओस का पड़ना है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अब कोलकाता की टीम को मुकाबले में जीत के लिए दिल्ली के सामने अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा। वहीं, दिल्ली की कोशिश कोलकाता को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी।
🚨 Toss 🚨 @DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @KKRiders
Updates ▶ https://t.co/saNudbWINr #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/VDNUH29eTK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
29 Apr 2025 06:55 PM (IST)
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। इस मुकाबले में भी पिच रिपोर्ट के मुताबिक स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलने के आसार हैं। आकंड़ों की बात करें तो इस मैदान पर कुल 92 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं। 1 मैच का टाई हो गया है। ऐसे में आज के मैच में दिल्ली और केकेआर के बीच जो भी टॉस जीतता है वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी। यहां औसस 167 रहा है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
29 Apr 2025 06:53 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी होते हुए देखा गया है। केकेआर ने 34 मुकाबलों में से 18 मुकाबलों को अपने नाम किया है। जबकि दिल्ली को इस दौरान कुल 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई।
29 Apr 2025 06:50 PM (IST)
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां पर अब तक कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 45 बार जीती है। वहीं, चेज करने वाली टीम को 46 बार जीतने का मौका मिला है। इस लिहाज से मामला बराबरी का दिखता है। लेकिन यहां पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा होता है। इस मैदान में दूसरी पारी का औसत स्कोर 156 है। जबकि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रन है।