जवागल श्रीनाथ
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के इतिहास में जब भी तेज गेंदबाजी का जिक्र आता है, तो ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली, शोएब अख़्तर, वसीम अकरम, जैसे दिग्गजों का नाम लिया जाता है। लेकिन इन सब में जो नाम सर-ए-फेहरिस्त है उसकी गेंदें पिच से ऐसे स्विंग करती थी जैसे समंदर की लहरों में कश्ती। बल्लेबाज उसकी गेंदबाजी देखकर सोचते थे कि दुनिया में हसीनों की अदाओं के अलावा कुछ और भी ‘कातिलाना’ है।
हम बात कर रहे हैं उस स्टार गेंदबाज की जो अपने दौर में बड़े से बड़े बल्लेबाज को ऐसे पवेलियन का रास्ता दिखाता था जैसे राह भटके मुसाफिर को कोई मंजिल का पता दे रहा हो। हम बात कर रहे हैं जवागल श्रीनाथ की। आज यानी शनिवार 31 अगस्त को वह अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसीलिए हमने भी सोचा कि क्रिकेट प्रेमियों को उनकी जिंदगी और करियर के उस किस्से से रूबरू करवाएं जो शायद ही उन्हें पता हों।
जवागल श्रीनाथ इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट से वापस आकार वर्ल्ड कप खेला था और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। 2003 वर्ल्ड कप के लिए तत्कालीन भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीनाथ को रिटायरमेंट से वापस बुलाकर टीम का हिस्सा बनाया था।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन स्पेशल: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन, डेब्यू में लूटी महफिल, फिर भी खेल सके केवल 10 मैच
दरअसल श्रीनाथ ने 2002 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन दादा चाहते थे कि यह तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप खेले। ऐसे में कप्तान के कहने पर श्रीनाथ ने ऐसा ही किया और 2003 के वर्ल्ड कप में धमाल मचाया। साथ ही यह भी साबित किया कि आखिर क्यों गांगुली उन्हें वापस बुला रहे थे।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 1991 में किया था। जिसके बाद वह साल 2003 तक भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन गए थे। उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मुकाबले जिताए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 36 वनडे मैचों में 43 विकेट अपने हासिल किए थे।
जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे तेज 300 विकेट झटकने का कारनामा किया था। यह मुकाम उन्होंने भारत के लिए 219 मैचों में खेलते हुए हासिल की थी। श्रीनाथ के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी भारतीय बॉलर तोड़ नहीं पाया है। हालांकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 234 वनडे मैचों में 300 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें- पेरिस की पृथ्वी पर अवनी ने रचा इतिहास; 10 मीटर एयर राइफल में आया गोल्ड मेडल, मोना को भी मिला ब्रॉन्ज
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जवागल श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 236 विकेट हैं। जबकि वह 229 वनडे मैचों में 315 विकेट झटक चुके हैं। इसके साथ ही श्रीनाथ ने भारत के लिए चार वनडे वर्ल्ड कप भी खेले हैं, जहां उन्होंने भारत की तरफ से 44 विकेट हासिल लिए थे। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जवागल श्रीनाथ अंपायरिंग करने लगे हैं।