
ब्रेट ली (फोटो-सोशल मीडिया)
Brett Lee Inducted Into Australian Cricket Hall Of Fame: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को एक खास सम्मान से सम्मानित किया गया है। अपनी रफ्तार और आक्रामक अंदाज़ से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को संन्यास के 13 साल बाद बड़ी उपलब्धि मिली है। उनका नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की और 1999 से 2012 तक उनके यादगार अंतरराष्ट्रीय करियर को इस सम्मान का आधार बताया। ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट झटके, जबकि 221 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 380 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट हासिल किए। टी20 लीग क्रिकेट में भी ली का जलवा रहा और बिग बैश लीग के शुरुआती सीज़न में सिडनी सिक्सर्स के लिए उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के साथ-साथ ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया की कई ऐतिहासिक सफलताओं का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने कई एशेज सीरीज़ जीतने में योगदान दिया और 1999, 2003 व 2007 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 2008 में प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर मेडल से नवाज़ा गया, जबकि 2006 में विज़डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।
A proven winner, a tearaway with ball in hand and true entertainer across all formats of the game.@BrettLee_58 is the newest member of the Australian Cricket Hall of Fame! pic.twitter.com/Qezxuf5cL7 — Cricket Australia (@CricketAus) December 27, 2025
49 वर्षीय ब्रेट ली न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय रहे हैं। भारत में भी उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है। क्रिकेट के अलावा संगीत में रुचि रखने वाले ली ‘सिक्स एंड आउट’ नाम के बैंड का भी हिस्सा रहे हैं, जो जल्द ही अपना सफर खत्म करने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के चेयरमैन पीटर किंग ने कहा कि ब्रेट ली का इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होना पूरी तरह से जायज़ है। उनके मुताबिक, ली सिर्फ दुनिया के सबसे तेज और रोमांचक गेंदबाजों में से एक ही नहीं थे, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिनिधि भी रहे।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को छोड़ा पीछे, WTC 2025-27 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
किंग ने आगे कहा कि ब्रेट ली का असर केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं था। जिस सम्मान और जुनून के साथ उन्होंने खेला और अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, उसने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित किया। आज एक सफल कमेंटेटर के रूप में भी वह खेल और क्रिकेट समुदाय के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसे ही खिलाड़ियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने खेल पर अमिट छाप छोड़ी हो और ब्रेट ली इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।






