शुभमन गिल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के से पहले भारतीय बल्लेबाजों के चोटिल होने का एक सिलसिला सा चल निकला है। पहले केएल राहुल की कोहनी की चोट चिंता का सबब बनी तो उसके बाद विराट कोहली भी चोटिल हो गए। वहीं, बीते कल शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। जिसके बाद यह सवाल उठे कि पहले मैच में उनकी जगह कौन खेलेगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।
दरअसल, बीते शनिवार को यह जानकारी मिली थी कि भारत के सलामी बल्लेबाज गिल को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। बाद में पता चला कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर है। ऐसे में वह चोट की वजह से हो सकता है कि वह पहला टेस्ट मिस करेंगे। ऐसे में अब उनकी जगह भारत की पारी का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गिल की जगह लेने वालों की लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल सबसे ऊपर हैं। पडिक्कल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। यह मैच भारत और इंडिया ए के बीच चल रहा है। इस बीच इंडिया ए टीम को सोमवार को भारत लौटना है और कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि गिल के अलावा केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह ठीक हैं और नेट्स में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। वहीं रोहित को लेकर फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह पर्थ टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं। भारतीय कप्तान पिता बन गए हैं और कहा जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया जा भी सकते हैं और नहीं भी। अगर वह पहला टेस्ट मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। इसे लेकर भी भारतीय टीम पर दबाव है क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। ऐसे में हर खिलाड़ी को अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाना होगा।