भुवनेश्वर कुमार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में सोमवार 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। ऐसे में मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें किसी भी कीमत पर मैच जीतना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस का इस साल बेहद निराशाजन प्रदर्शन रहा है। दूसरी तरफ बेंगलुरु भी तीन में से एक मुकाबले में हार कर अब मुंबई के खिलाफ भिड़ रही है।
इस मैच में बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार कप्तान होंगे तो वहीं मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। सोमवार को होने वाले इस महामुकाबले में बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर सबकी निगाहें रहनी वाली है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। पिछले साल भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस साल वो बेंगलुरु की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आज तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। फिलहाल इस लिस्ट में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने आईपीएल में 163 मैचों में कुल 206 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद पीयूष चावला दूसरे स्थान पर हैं। पीयूष चावला ने आईपीएल में अब तक कुल 192 मैच खेले हैं और इस दौरान 192 ही विकेट उनके नाम हैं। तीसरे नंबर 183 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 178 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 183 विकेट हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। यदि आज के मैच में वो मुंबई इंडियंस के खिलाफा एक विकेट भी लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर