
आयुष बदोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
India A squad for T20 World Cup warm-up games: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम से आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य को बाहर कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो मैचों के लिए यूएसए और नामीबिया के खिलाफ वार्म अप मैचों के लिए चुना गया है। जिसके कारण दिल्ली की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला बीकेसी ग्राउंड पर आयोजित होगा। टेबल-टॉपर मुंबई पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली अच्छे नोट पर घरेलू सीजन का अंत करना चाहती है। हालांकि, अब दिल्ली की टीम और कमजोर हो गई है। टीम के टॉप-2 बल्लेबाज इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आयुष दोसेजा अपने प्रीमियर फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में मुंबई के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी करेंगे।
आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य को मेंस टी20 वर्ल्ड कप के दो वार्म-अप मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। बदोनी इंडिया ए के लिए चार-दिवसीय और लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। वह प्रियांश आर्य के साथ इंडिया ए टीम में वापसी करेंगे, जिन्होंने अब तक सिर्फ व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तहत इंडिया ए की टीम 2 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूएसए का सामना करेगी, जिसके बाद उसे 6 फरवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर नामीबिया से भिड़ना है। इन वार्म-अप मुकाबलों के बाद 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले आयुष दोसेजा को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड में दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है। आयुष दोसेजा मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के नहीं रहने के कारण आयुष को कप्तानी दी गई है।
यह भी पढ़ें: SL vs ENG: श्रीलंका को 5 साल बाद घर पर वनडे सीरीज में मिली हार, इंग्लैंड ने 2-1 जीती सीरीज
इस महीने की शुरुआत में, बदोनी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी। उस समय उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह ली थी, लेकिन उन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
आयुष दोसेजा (कप्तान), सनत सांगवान, वैभव कांडपाल, सुमित माथुर, प्रणव राजवंश, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, राहुल डागर, अनुज रावत, दिविज मेहरा, आर्यन राणा, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा और राहुल चौधरी।






