भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने सोमवार को 2024-25 सीजन के लिए 16 महिला खिलाडियों को इस लिस्ट में शामिल किया है। पिछले साल बीसीसीआई ने 17 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी थी, लेकिन इस बार एक खिलाड़ी को सीधे ही कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को ग्रेड ए में बरकरार रखा गया है। जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सर्वोच्च श्रेणी है। ग्रेड बी में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा बनी रहीं, हालांकि गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु और अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। उन्हें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, अमनजोत कौर, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के साथ ग्रेड सी में शामिल किया गया है। जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिल पाई उनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बीनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल शामिल हैं।
जिन महिला खिलाड़ियों को ए ग्रेड में रखा गया है, उन्हें सलाना 50 लाख मिलेगा। वहीं जिन खिलाड़ियों को बी ग्रेड में रखा गया है, उन्हें सलाना 30 लाख रुपए और जिन्हें ग्रेड सी में रखा गया है, उन्हें 10 लाख रुपए सलाना मिलेगा। इसकी घोषणा बीसीसीआई ने की है। वहीं पुरुष के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले सीज़न के अनुबंधों में बड़े बदलाव और विवाद देखने को मिले थे, जब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। दोनों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया था। लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी कर ली है। उसके अलावा ईशान किशन ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। अब दोनों आईपीएल में खेलते दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पिछले गुरुवार (20 मार्च) को स्पोर्टस्टार को बताया कि हमने महिलाओं के केंद्रीय अनुबंधों पर कुछ विचार-विमर्श किया है, लेकिन पुरुषों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में चर्चा नहीं की गई है।