बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली के संन्यास के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट को बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। शॉन टेट को 2027 के वर्ल्ड कप तक के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के 42 वर्षीय गेंदबाज टेट को बांग्लादेश में नए तेज गेंदबाजों को निखारने का काम करना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बांग्लादेश ने तीन मुकाबले खेले लेकिन एक में भी जीत नहीं मिला। जिसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट संघ ने कई बड़े बदलाव किए। अब उन्होंने नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। शॉन टेट ने पहले भी कई इंटरनेशन टीमों के साथ काम किया है। उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम किया है।
गेंदबाजी कोच नियुक्त होने के बाद टेट ने कहा कि यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का बेहतरीन समय है। मैं यहां की युवा तेज गेंदबाजी प्रतिभा को लेकर उत्साहित हूं और उनका मार्गदर्शन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल देखना चाहता हूं। यह विकास टीम नहीं, यहां प्रदर्शन और परिणाम जरूरी हैं और मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी कि हम अधिक से अधिक मैच जीतें।”
BCCI ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर किया मजबूर, असली वजह अब आई सामने
उन्होंने आगे कहा कि फिल सिमंस जैसे अनुभवी कोच के साथ काम करने का अवसर उनके लिए एक बड़ा आकर्षण था। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अवसर है, जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था। टेट के नियुक्ति के साथ आंद्रे एडम्स का कार्यकाल खत्म हो गया। एडम्स को मार्च 2024 में बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनाया गया था लेकिन टी20 वर्ल्ड और चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।
शॉन टेट की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में को मिलाकर कुल 59 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए थे। वह 2007 के ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से वो लंबे समय तक देश के लिए नहीं खेल पाए। उन्होंने जितने भी मैच खेले, उस दौरान टैट ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया।