
बाबर आजम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कभी पाकिस्तान की बल्लेबाजी का सबसे भरोसेमंद नाम माने जाने वाले बाबर अब रन के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो उनके बल्ले ने रन बनाना ही छोड़ दिया हो। टेस्ट हो या वनडे, उनकी लय पूरी तरह से गायब है। श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई वनडे सीरीज में भी बाबर का फ्लॉप शो जारी है, जिसने फैंस को एक बार फिर निराश कर दिया।
इस समय श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उम्मीद थी कि बाबर आजम अपनी खोई फॉर्म वापस पाएंगे और टीम को एक मजबूत शुरुआत देंगे। मगर हकीकत इसके उलट निकली। पाकिस्तान की शुरुआत कमजोर रही और टीम के प्रमुख बल्लेबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। बाबर से बड़ी पारी की उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने फिर निराश किया।
पहले विकेट के रूप में सैम अयूब जल्दी ही आउट हो गए, जिसके बाद तीसरे नंबर पर बाबर आजम बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस की निगाहें पूरी तरह से उन पर थीं, लेकिन उनका खेल देखकर सबको झटका लगा। बाबर ने 51 गेंदों पर मात्र 29 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी इतनी धीमी रही कि ऐसा लगा मानो वह टेस्ट मैच खेल रहे हों। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट महज 56.86 का रहा। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी और भी लड़खड़ा गई।
बाबर आजम की यह खराब फॉर्म अब उनके करियर पर भी सवाल खड़े कर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में उन्हें फिर से टी20 टीम में मौका दिया था, लेकिन वहां भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। वनडे में भी यही हाल है। लंबे वक्त से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है, जबकि बाबर जैसे बल्लेबाज से हर बार बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बाबर ने जल्दी ही अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया, तो उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बाहर तो फिर कौन नंबर 4 पर करेगा बल्लेबाजी? रेस में इन दो खिलाड़ियों का नाम
बाबर आजम की ऐसी बल्लेबाजी देख पाकिस्तानी फैंस गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बाबर पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। फैंस बाबर आजम को वनडे टीम से भी हटाने की मांग कर रहे हैं।






