
श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs South Africa Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर से तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इस बार टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे बड़ी चिंता श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तान के रूप में खेल रहे श्रेयस अय्यर तीसरे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बुरी तरह घायल हो गए थे। दरअसल, वे एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में बाईं पसली में चोट लगा बैठे। दर्द इतना गंभीर था कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और बाद में ICU में भी रखा गया।
अब खबरें हैं कि अय्यर की रिकवरी उम्मीद से धीमी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम एक महीना लग सकता है। बीसीसीआई भी इस बार किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता और मेडिकल टीम अय्यर की प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस कारण उनके साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारतीय वनडे टीम के नंबर-4 बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने इस स्थान पर कई अहम पारियां खेली थीं। लेकिन उनके संभावित बाहर होने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उस महत्वपूर्ण स्लॉट पर कौन बल्लेबाजी करेगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत या तिलक वर्मा में से किसी एक को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है। पंत अब पूरी तरह फिट हैं और उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है। वहीं, तिलक वर्मा ने हाल ही में टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और एशिया कप 2025 के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की भी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों खिलाड़ी इंजरी से उबर चुके हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल करना चाहता है ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ वनडे सर्किट में भी संतुलन कायम रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के कारण प्रभावित होगी IND-SA सीरीज? कोलकाता मैच से पहले अलर्ट मोड में दीदी की पुलिस
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर जनवरी में होने वाली न्यूजीलैंड वनडे सीरीज तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। फिलहाल वे रिहैब में हैं और मेडिकल टीम उन्हें धीरे-धीरे ट्रेनिंग पर वापस ला रही है। अगर अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रहते हैं, तो टीम इंडिया को नंबर-4 पर नया चेहरा आज़माना पड़ेगा और यही इस सीरीज की सबसे बड़ी दिलचस्पी बन सकती है।






