महिला अंपायर (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Women’s Cricket World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर्स और रेफरी की घोषणा कर दी है। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि महिला वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वर्ल्ड कप के अंपायरिंग पैनल में भारत की पूर्व क्रिकेटर वृंदा राठी, एन जननी और गायत्री वेणुगोपालन को शामिल किया गया है। साथ ही, भारत की पहली महिला मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी को भी चार सदस्यीय मैच रेफरी टीम में जगह मिली है। आईसीसी ने बताया कि क्लेयर पोलोसेक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न ये तीनों अंपायर लगातार तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगी। वहीं, लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका निभाएंगी।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि मैचों में सिर्फ महिला अंपायर और अधिकारियों को शामिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि आईसीसी सच में क्रिकेट में लड़कियों और महिलाओं को बराबरी का मौका देना चाहता है। इससे न सिर्फ महिलाओं को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। ताकि वो भी सोचें कि वे भी ऐसा कर सकती हैं और इस फील्ड में नाम बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास, महज 27 गेंदों में खत्म किया मुकाबला; हासिल की सबसे बड़ी जीत
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में संयुक्त मेजबानों भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। कोलंबो सहित पांच स्थानों पर आठ टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वर्ल्ड कप का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए कुल चार महिला रेफरी को शामिल किया गया है। वहीं वर्ल्ड कप के लिए 14 महिला अंपायरों को भी शामिल किया गया है।
जिसमें रेफरी के तौर पर ट्रुडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिशेल परेरा को जगह मिली है। वहीं अंपायर के रूप में लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, शतिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, जननी एन, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसेक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलीन विलियम्स को शामिल किया गया है।