
बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर (फोटो- सोशल मीडिया)
England vs Australia 3rd Test Match: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्लैंड पर लगातार दबाव बनाते हुए कंगारू टीम ने मैच में 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड के पास सिर्फ दो विकेट शेष थे और क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर मौजूद थे।
The end of play scorecard on Day 3 in Adelaide. pic.twitter.com/3wdAY5nYdB — England Cricket (@englandcricket) December 19, 2025
इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने उम्मीदों के मुताबिक संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। दोनों ने धैर्य के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की अहम पारी खेली। वहीं जोफ्रा आर्चर ने उनका शानदार साथ निभाते हुए 105 गेंदों में 51 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड की पहली पारी 286 रनों पर सिमटी। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 85 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी।
इंग्लैंड की पहली पारी को समेटने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा, जिसका असर पूरी पारी में देखने को मिला।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। हेड दिन का खेल समाप्त होने तक 196 गेंदों में 142 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में और आगे पहुंचा दिया। ट्रेविस हेड को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का भी शानदार साथ मिला। कैरी 91 गेंदों में 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक 122 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है, जिसने इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने एडिलेड में शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के…
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक 6 विकेट शेष रहते हुए 356 रनों की बढ़त बना ली है। मौजूदा हालात को देखते हुए इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट को बचाना बेहद कठिन नजर आ रहा है। अगर इंग्लिश टीम यहां हारती है तो एशेज सीरीज भी उसके हाथ से निकल जाएगी। पहले दो टेस्ट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया पहले ही एकतरफा अंदाज में जीत चुका है। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में भी कंगारू टीम जीत के बेहद करीब नजर आ रही है।






