अंशुल कंबोज (फोटो-सोशल मीडिया)
Anshul Kamboj added to Indian Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को चौथे टेस्ट से पहले कवर की तौर पर शामिल किया गया है।
अंशुल कंबोज को अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर शामिल किया गया है। अर्शदीपर सिंह को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद अंशुल को टीम में जोड़ा गया है। अंशुल ने भारत ए के लिए इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें टीम के साथ रोक लिया गया था।
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत ए के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले कवर की तौर पर शामिल किया गया है। यह मुकाबला 23 जुलाई से खेला मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
🚨 India A seamer, #AnushulKamboj has been added to the Indian squad as a cover ahead of the 4th Test vs England at Manchester! #ENGvIND | 4th Test starts WED, 23rd JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/0CUitm2atY
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 20, 2025
24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 79 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में वह भारत-ए टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले। जिसमें उन्हें 5 विकेट मिला। लिस्ट-ए क्रिकेट में अंशुल ने 25 मैच खेले हैं और 40 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टी20 प्रारूप की बात करें तो उन्होंने 30 मुकाबलों में 34 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा कुछ भारतीय गेंदबाज पिछले मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संभावित विकल्पों में सबसे आगे माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह IN या OUT? हुआ बड़ा खुलासा
हालांकि, गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश में अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें पट्टी बांधे देखा गया। चौथे टेस्ट में आकाश दीप की भागीदारी को लेकर भी संशय बना हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार वह कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं।
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 2-1 से पीछे चल रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी करते हुए 336 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत 22 रन से हार गया, जिससे इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त मिल गई है।