स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल का आगाज आज 22 मार्च को हो गया। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता की कप्तानी कर रहे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। इस सीजन का पहला मैच रहाणे के कप्तान के तौर पर 26वां मैच है।
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत के कोई खिलाड़ी ने तीन टीम की कप्तानी नहीं की है। रहाणे ने आईपीएल 2017 के एक मैच में आरपीएसजी के कप्तान और आईपीएल 2018 और 2019 के 24 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं।
इससे पहले तीन खिलाड़ी ने यह कारनामा किया है। उसमें महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। तीनों ने तीन टीम के लिए कप्तानी की है। संगकारा ने 2010 सीजन के 13 मैचों में पंजाब किंग्स, 25 मैचों में डेक्कन चार्जर्स और 2013 सीजन के नौ मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आईपीएल 2012 के एक मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स और 15 मैचों में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया। वहीं जयवर्धने ने आईपीएल 2010 के एक मैच में पंजाब किंग्स, आईपीएल 2011 के 13 मैचों में कोच्चि टस्कर्स केरल और दो सत्रों (आईपीएल 2012 और 2013) में 16 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर मंगलवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स के लिए मैदान में उतरने पर रहाणे के साथ इस सूची में शामिल हो जाएंगे। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की अगुआई करने वाले अय्यर इससे पहले तीन सत्रों में 41 आईपीएल मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और दो सत्रों (आईपीएल 2022 और 2024) में 29 मैचों में केकेआर के कप्तान रह चुके हैं।
30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मोहाली स्थित फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया था। वह आईपीएल इतिहास में दो फ्रेंचाइजी के साथ फाइनल खेलने वाले एकमात्र कप्तान हैं और 2025 सीजन में वह दो टीमों के साथ आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बनना चाहेंगे।