रेखा के गाने पर भाग्यश्री ने दिए पोज
Bhagyashree Posed on Rekha song: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से पहचान मिली, आज भी अपनी खूबसूरती और ग्रेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में भाग्यश्री ऑफ-व्हाइट रंग की सिल्क साड़ी में दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर का गोल्डन कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना है।
हल्के और नैचुरल मेकअप ने भाग्यश्री की नैचुरल ब्यूटी को और निखार दिया। माथे पर छोटी लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और बालों में गजरा उनके लुक को और आकर्षक बना रहे हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल झुमके, हार और कंगनों से अपने पूरे गेटअप को पूरा किया। कैमरे के लिए उन्होंने अलग-अलग पोज दिए, जो उनके ग्रेस और एलीगेंस को और बढ़ा रहे थे।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म उत्सव का मशहूर गाना ‘मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को’ बज रहा है। यह गाना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा पर फिल्माया गया था और इसे लता मंगेशकर और आशा भोंसले ने गाया था। इसके बोल वसंत देव ने लिखे थे और संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल थे। वीडियो शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा कि ओणम की शुभकामनाएं इस खास दिन पर मैं एक खास गीत आपके साथ शेयर कर रही हूं। अगर खूबसूरती और भावनाएं मिलकर एक साथ आती हैं, तो वो इस गीत और रेखा जी के अभिनय में देखने को मिलती हैं।
ये भी पढ़ें- जेनेलिया डिसूजा ने डार्क ब्राउन लहंगे में बिखेरा जलवा, नए एथनिक लुक जीता ने फैंस का दिल
भाग्यश्री के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट बॉक्स में लव इमोजी और तारीफों की बौछार हो रही है। कई लोगों ने उन्हें ‘एवरग्रीन ब्यूटी’ कहा, तो कुछ ने लिखा कि उनका ट्रेडिशनल लुक दिल छू लेने वाला है। एक फैन ने लिखा कि अविश्वसनीय सुंदरता अभी भी युवा सुंदर महिला दिख रही है। दूसरे फैन ने लिखा कि सदैव आकर्षक सौंदर्य को ओणम की शुभकामनाएं। एक अन्य फैन ने लिखा कि खूबसूरत सनसनीखेज सुंदर भाग्यश्री।