
अभिषेक शर्मा (सौजन्यः BCCI एक्स)
हरारे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में छक्के-चौको की बरसात कर दी। साथ ही विस्फोटक बैटिंग करते हुए उन्होंने पुर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने जमकर हवाई फायर भी किए। अपनी पारी में अभिषेक ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 8 छक्के जडे़ें। साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी पहले स्थान पर आ गए हैं।
📸 📸 That 💯 Feeling! ✨ Congratulations Abhishek Sharma! 👏 👏 Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/EWQ8BcDAL3 — BCCI (@BCCI) July 7, 2024
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर हवाई फायर शॉट्स लगाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के भी जड़े। इस साल उन्होंने 47 छक्के जड़े हैं। ऐसा करके उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं।
Abhishek Sharma: First 50 – 33 balls.
Next 50 – 13 balls. – A CRAZY BATTING SHOW BY ABHISHEK. 🤯 pic.twitter.com/Z51wPFz2gu — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2024
बता दें कि भारत की युवा टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में जिम्बाब्वे 0-1 से आगे है, क्योंकि पहले मुकाबले में युवा टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आज के मैच में भारत वापसी करके सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगा।






