
विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli and Rohit Sharma in VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) का तीसरा राउंड सोमवार (29 दिसंबर) से शुरू हुआ, लेकिन दिल्ली और मुंबई की टीमों में इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आए। दोनों ही दिग्गजों ने टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेले थे, जिनमें शानदार प्रदर्शन भी किया था। इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैच जीतकर अजेय अभियान को जारी रखा। दोनों टीमों ने पहले दोनों मुकाबले में जीत हासिल की।
बीसीसीआई ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों से कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने की उम्मीद जताई थी और दोनों खिलाड़ियों ने यह शर्त पूरी की। विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ क्रमशः 131 और 77 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए रोहित पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली का तीसरा मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम, अलूर में सौराष्ट्र से हो रहा है, जबकि मुंबई टीम जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले से पहले ही रोहित और विराट ने अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है। वो अब परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे, जो उनका टूर्नामेंट का दूसरा आखिरी मैच होगा। इसके बाद वे 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। वहीं, रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अब और कोई मैच नहीं खेलेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए दो-दो मैच खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह-हार्दिक पांड्या, जल्द होगी टीम की घोषणा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 4 जनवरी को होगा। वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 14 को राजकोट में और तीसरा मुकाबला 18 को इंदौर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।






