
Electric Two Wheeler (Source. Freepik)
Electric Two Wheeler Sales 2025: साल 2025 भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ऐतिहासिक साबित हुआ है। बीते साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया और कंपनियां कुल 12.8 लाख यूनिट बेचने में सफल रहीं। इस दौरान बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां TVS मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में पहला स्थान हासिल कर लिया, जबकि लंबे समय से लीड कर रही ओला इलेक्ट्रिक की पकड़ कमजोर पड़ गई।
आंकड़ों के मुताबिक, TVS मोटर कंपनी ने साल 2025 में रिकॉर्ड 2,98,967 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक की तीन साल पुरानी लीड टूट गई। कंपनी की बिक्री में 51 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ओला चौथे स्थान पर खिसक गई।
अगर पूरे भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार की बात करें, तो साल 2025 में कुल 22.7 लाख यूनिट की रिकॉर्ड सालाना रिटेल बिक्री दर्ज की गई। नवंबर महीने में पहली बार EV बिक्री ने 20 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का रहा। चारों जीरो-एमिशन सेगमेंट को मिलाकर बिके 22,70,425 EV में से करीब 12.8 लाख यूनिट (56 फीसदी) इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड रहे।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री साल 2024 के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा रही। सितंबर में GST में कटौती के बाद पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोपहिया की कीमतों का अंतर भी कम हुआ, जिससे ग्राहकों का रुझान EV की ओर बढ़ा। भारत में 2025 के दौरान कुल 2.029 करोड़ दोपहिया वाहन बिके, जिनमें इलेक्ट्रिक दोपहिया की हिस्सेदारी 6.30 फीसदी रही, जो 2024 की 6.07 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है।
ये भी पढ़े: Driving License एक्सपायर होने से पहले जान लें रिन्यू के नए नियम और पूरी प्रक्रिया
विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में e-2W इंडस्ट्री का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था, अगर पिछले साल की मार्केट लीडर ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री इतनी कमजोर न रहती। ओला की बिक्री गिरकर 2 लाख यूनिट से भी नीचे आ गई, जिसने ग्रोथ को कुछ हद तक धीमा किया।
हालांकि इलेक्ट्रिक दोपहिया की शुरुआती कीमत पेट्रोल वाहनों से ज्यादा होती है, लेकिन कम रनिंग कॉस्ट, कम मेंटेनेंस, ज्यादा मॉडल विकल्प और TCO (Total Cost of Ownership) का फायदा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा शहरी, कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में लास्ट-माइल डिलीवरी, ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग से भी इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री को जबरदस्त बढ़ावा मिल रहा है, खासकर फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए।






