आईपीएल 2025 (फोटो-सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 को फिर से शुरू किया जा रहा है। 17 मई से यह टूर्नामेंट दोबारा से खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में अभी भी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। जबकि तीन टीमें इस रेस से पहले ही बाहर हो गई है। एक सप्ताह के बाद शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी अब खेलते नहीं दिखाई देंगे।
एक सप्ताह के ब्रेक के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए। जिसके बाद उनकी आने की संभावना नहीं है। ऐसी खबरें आई हैं कि कुछ ने व्यक्तिगत कारणों से भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, कुछ चोट से संबंधित मुद्दों के कारण बाहर हो सकते हैं, जबकि कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनके अनुपलब्धता निश्चित रूप से उनकी टीम के आईपीएल 2025 का खिताब जीतने की संभावनाओं को प्रभावित करेगी। आईए जानते हैं ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में जिनके ना रहने से उनकी टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।
जोस बटलर गुजरात टाइटन्स के लिए नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले गए 11 आईपीएल 2025 मैचों में 500 रन बनाए हैं। बटलर को 29 मई से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया था और इसके लिए वह आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में नहीं खेल पाएंगे।
जैकब बेथेल ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले दो आईपीएल 2025 मैचों में RCB के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला था, लेकिन बटलर की तरह उन्हें भी इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इस सप्ताह के अंत में RCB के आगामी दो लीग मैचों के लिए भारत आने की उम्मीद है, लेकिन प्लेऑफ की शुरुआत से पहले वह वापस लौट आएंगे।
विल जैक्स ने मुंबई इंडियंस के लिए 11 आईपीएल 2025 मैचों में हिस्सा लिया है और दो मुकाबलों में POTM पुरस्कार जीता है। वानखेड़े स्टेडियम में जीटी के खिलाफ एमआई के लिए अपने आखिरी आईपीएल मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया, लेकिन इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के कारण वह प्लेऑफ के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
रियान रिकलेटन दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए 12 मैचों में कुल 336 रन बनाए हैं, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) द्वारा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को जारी किए गए शुरुआती NOC के अनुसार 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ MI के आखिरी लीग मैच से पहले भारत छोड़ने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस ने मार्च 2025 में लिजाड विलियम्स की जगह में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया था। बॉश ने अपना पदार्पण 27 अप्रैल को LSG के खिलाफ किया। बॉश ने MI के लिए पिछले तीन मैच खेले हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया है, लेकिन रिकलटन की तरह वह WTC 2025 की अंतिम टीम का भी हिस्सा हैं और अन्य दक्षिण अफ्रीकी WTC-बाउंड खिलाड़ियों के साथ वो भी 25 मई तक भारत छोड़ देंगे।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस की IPL 2025 टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ़्रीका लौटने से पहले शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के लिए पहले कुछ मैच खेले, जिसे बाद नशीली दवाओं के उपयोग पर एक महीने का निलंबन झेलना पड़ा। जिसके बाद वो अभी कुछ दिन पहले ही टीम के साथ शामिल हुए थे। रबाडा भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और वो भी 25 तक भारत छोड़ देंगे।
रबाडा की तरह कोएत्जी भी गुजरात टाइंटस की IPL 2025 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें दक्षिण अफ़्रीका की WTC 2025 फ़ाइनल टीम में भी शामिल किया गया है। अगर CSA WTC फ़ाइनल में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए NOC नहीं बढ़ाता है, तो कोएत्जी भी अपने देश वापस लौटना पड़ेगा।
मार्को जेनसन एक दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं जो आईपीएल 2025 में PBKS के लिए खेलते हैं। 25 वर्षीय क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर एंड कंपनी के लिए आईपीएल 2025 के सभी 11 मैचों में हिस्सा लिया है और कई मौकों पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वह SA की WTC 2025 फ़ाइनल टीम का भी हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
लुंगी एनगिडी ने 3 मई को CSK के खिलाफ़ RCB के लिए IPL 2025 का अपना पहला मैच खेला और 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दक्षिण अफ़्रीकी स्टार के दक्षिण अफ़्रीका के WTC 2025 फ़ाइनल स्क्वॉड में शामिल होने के कारण IPL 2025 के प्लेऑफ़ से बाहर होने की भी संभावना है।
स्टब्स को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली की टीम में आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के नजदीक है। ऐसे में दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता है। स्टब्स भी बाकी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ 25 को ही भारत छोड़ देंगे।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड भारत नहीं लौटेंगे। हालांकि हेजलवुड को कंधे में चोट भी लगी है, जिस कारण वो इस लीग में नहीं खेलते दिखाई देंगे। वहीं जेक फ्रेजर मैकगर्क पहले ही बाहर हो गए।