नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को दोबारा 17 मई से शुरू किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल को देखते हुए इस टूर्नामेंट को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट चुके हैं। जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क अपने देश लौट गए हैं। अब वो बाकी बचे मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे। ऐसे में उनके जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया है। हालांकि जैक फ्रेजर मैकगर्क की वापसी से दिल्ली को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
जैक फ्रेजर मैकगर्क का यह सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो पहले 6 मैचों में औसत प्रदर्शन ही कर सके। उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के टीम में मिचेल स्टार्क भी है, जो अब इस टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे। फ्रेंचाइजी ने वहीं सोच कर मुस्ताफिजुर को शामिल किया है।
टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है। मैकगर्क टाटा आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे।
आईपीएल में 2016 में पदार्पण करने वाले मुस्ताफिजुर 2022 और 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल चुके हैं। दो सीजन में मुस्ताफिजुर ने दिल्ली के लिए 10 मैच खेले। उससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
दिल्ली के साथ जुड़ने वाले 29 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक खेले गए 57 आईपीएल मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नौ मैचों में 14 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने लौटने की पुष्टि की है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ेंगे।