अनंतजीत सिंह नरूका (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में इस समय आईएसएसएफ वर्ल्ड कप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड खेला गया है, जिसमें भारतीय दल के अनंतजीत सिंह नरूका ने 43 अंक के स्कोर के साथ मेडल अपने नाम किया है। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अनंतजीत ने कांस्य पदक हासिल कर लिया है।
दरअसल, स्कीट निशानेबाजी से संबंधित एक खेल है, जिसमें शूटर्स हवा में उड़ रहे मिट्टी के लक्ष्यों को निशाना बनाते है। इसी खेल की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत में किया गया है। स्कीट में आपको कई प्रकार देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक को ओलंपिक का दर्जा प्राप्त है।
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप प्रोग्राम में सबसे पहला पदक भारतीय निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर ने जीता था। आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोनम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 252.9 के स्कोर के साथ पोडियम फिनिश में अपनी जगह बनायी है। इस गेम में चीन की युटिंग हुआंग ने बेस्ट अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ गोल्ड मेडली जीता था। जबकि फ्रांस की निशानेबाज ओसेन म्यूलर ने कांस्य पदक जीता था।
कल यानी 16 अक्टूबर को भारतीय निशानेबाज अखिल श्योराण ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। गौरतलब है कि अखिल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में तीसरी पोजिशन हासिल की है। ये साल अखिल के कुछ बेहतर नहीं था, लेकिन इस जीते के बाद अखिल को निराशा से राहत मिली है। अखिल ने पिछले साल बाकू में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाइ भी किया था, लेकिन दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल के मौके पर उनको चोट लग गई थी। जिसके कारण वो इस साल के ओलपिंक प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए थे और उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना भी अधूरा रह गया था।
इस मेडल टेली की सूची में भारत कल तक 2 मेडल की बढ़त के साथ 6वें स्थान पर था। अब अनंतजीत सिंह नरूका के मेडल जीतने के बाद भारत किस पोजिशन में आ गया है। इससे जुड़ा अपडेट अब तक हासिल नहीं हो पाया है।