
आज का निशानेबाज (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, मानना होगा कि वाशिंगटन सुंदर है।उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।यह ऐसा नाम है जो खबरों में बना रहता है।सारी दुनिया की निगाहें वाशिंगटन के कदमों पर रहती हैं.’ हमने कहा, ‘पहले तो यह स्पष्ट कीजिए कि आप किस वाशिंगटन की बात कर रहे हैं? क्या आप भारतीय हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की प्रशंसा कर रहे हैं जिन्हें आस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में इम्पैक्ट प्लेयर आफ द सीरीज के गौरवपूर्ण पुरस्कार से नवाजा गया है।
वाशिंगटन का 57 मैचों में प्रभावशाली रिकार्ड रहा है।होबार्ट में खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 23 गेंद में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई.’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति और ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलानेवाले योद्धा का नाम जार्ज वाशिंगटन था।उन्हीं के नाम पर अमेरिका की राजधानी का नाम वाशिंगटन डीसी पड़ा है।डीसी इसलिए लगाया जाता है क्योंकि वह डि्ट्रिरक्ट ऑफ कोलंबिया में है।
इसके अलावा सैनफ्रांसिस्को से लगा हुआ वाशिंगटन नामक राज्य भी है जो अमेरिका के पश्चिमी छोर पर है।वाशिंगटन डीसी सचमुच सुंदर है।वहां अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास व्हाइट हाउस है।वहां वाशिंगटन मेमोरियल, लिंकन मेमोरियल और जेफरसन मेमोरियल भी हैं।वहां अनेक म्यूजियम हैं जिनमें गोगार्ड स्पेस म्यूजियम देखने लायक है।वहां अपोलो सीरीज के अंतरिक्ष यान और चंद्रमा पर कदम रखनेवाले एस्ट्रोनाट नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कालिंस व एल्विन ए्ड्रिरन के स्पेस सूट रखे हैं।
ये भी पढ़ें– नवभारत विशेष के लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
एविएशन हिस्ट्री के सेक्शन में राइट बंधुओं के पहले विमान का चित्र व प्रतिकृति भी है.’ हमने कहा, ‘न्यूयार्क शहर बेहद ग्लैमरस है लेकिन वाशिंगटन में ऐतिहासिकता झलकती है।अमेरिका जानेवालों को यह दोनों शहर अवश्य देखने चाहिए।यदि वीजा की दिक्कत से जाना संभव न हो तो अपने देश के क्रिकेट मैदान में जाकर वाशिंगटन सुंदर के दर्शन कर लीजिए।उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों सुंदर हैं.’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा






