
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन फोटो)
नवभारत डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, बीजेपी के पूर्व सांसद व दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वह इस क्षेत्र की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे। उनके इस बयान की कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ने कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस की महिला शाखा प्रमुख अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली ही नहीं सारे देशवासी जानते हैं कि संसद में और बाहर भी महिलाओं को लेकर बिधूड़ी की भाषा कितनी अपमानजनक रहती है। हम ऐसे विचारों का विरोध करते हैं। बीजेपी नेतृत्व का इस बारे में क्या कहना है?’’
हमने कहा, ‘‘बिधूड़ी की आलोचना करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा कि यदि बीजेपी उम्मीदवार कू महिलाओं के बारे में ऐसी मानसिकता है तो बीजेपी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकती है?’’
पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, बिधूड़ी ने मुंहजोरी करते हुए दलील दी कि कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहते हुए लालूप्रसाद यादव ने भी तो कहा था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना बना देंगे। यदि कांग्रेस अपनी गलती सुधारती है तो हम भी ऐसा करेंगे। बाद में बिधूड़ी ने ‘एक्स’ पर कहा कि मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।’’
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हमने कहा, ‘‘बिधूड़ी की नजर में खोट है। सड़क को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वो राज्य की सड़कों को अमेरिका की सड़कों जैसा बनवा देंगे। बिधूड़ी ऐसा कुछ कहते तो समझ में आता। जहां तक सड़क की बात है, यदि वह चिकनी रही तो गाड़ियां फिसल जाएंगी। सड़क पर ग्रीस या आइल फैल जाने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। गाल में डिंपल पड़ना चेहरे को खूबसूरत बना देता है लेकिन सड़कों पर पड़े गड्ढे जानलेवा साबित होते हैं। कुछ लोगों के गाल सेब की तरह लाल होते हैं तो किसी के शर्म से लाल हो जाते हैं। महात्मा गांधी ने अहिंसा की व्याख्या करते हुए गाल का जिक्र किया था। उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा था कि यदि कोई तुम्हारे गाल पर एक तमाचा मारे तो उसके सामने दूसरा गाल आगे कर दो।’’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा






