
रविवार के विशेष उपाय
Raviwar Ke Upay: सूर्यदेव की आराधना के लिए रविवार का दिन शुभ होता है। सूर्य देव को ग्रहों का राजा भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति की कुंडली में यदि सूर्य देव मजबूत स्थिति में हों, तो ऐसे व्यक्ति को धन, मान-सम्मान और सेहत की प्राप्ति होती है, लेकिन यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर हो, तो ऐसे में उस व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों के साथ अन्य कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष-शास्त्र में रविवार के कुछ खास उपाय बताए गए हैं। मान्यता है जिसको करने से व्यक्ति की सोई किस्मत भी जाग उठती है और धन लाभ के योग बनते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, रविवार के विशेष उपाय के बारे में-
पैसों तंगी होगी दूर
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है, तो उसे रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर देसी घी का दीपक जलाएं और जीवन में सुख-शांति की कामना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
सुख-समृद्धि के लिए
जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाने के लिए, रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जलाएं। ध्यान रहें इसके लिए आप सरसों के ही तेल का उपयोग करें।
ये रंग पहनना है शुभ
सूर्य देव को लाल रंग पसंद है। इस दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी शुभ माना जाता है और आप लाल रंग का कपड़ा दान भी कर सकते हैं। इस दिन सुबह उठकर नहाने इसके बाद लाल रंग का वस्त्र धारण कर के सूर्य देव की पूजा करें।
नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए रविवार को बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।
पूरे होंगे सभी काम
रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। मान्यता है कि इससे आप जिस भी कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं उसके सफल होने की पूरी संभावना होती है।






