
भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 (फोटो-सोशल मीडिया)
India Vs Pakistan U19 Asia Cup Live Streaming: अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। वहीं पाकिस्तान ने भी जीत के साथ आगाज किया है। आज 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी में होगा। यह मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है। भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर नजरें होगी।
भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत के बाद आत्मविश्वास के साथ इस मैच में कदम रखा है। अपने पहले मैच में, उन्होंने मेजबान UAE को पूरी तरह से पछाड़ दिया, और 234 रनों की शानदार जीत हासिल की, जिसने उनकी बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी की ताकत को दिखाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान भी इस मुकाबले में काफी जोश के साथ आया है। उन्होंने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत मलेशिया पर शानदार जीत के साथ की। पाकिस्तान ने 297 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। उनके बल्लेबाजों ने एक मजबूत ओपनिंग साझेदारी के साथ एक ठोस नींव रखी, जबकि गेंदबाजों ने यह सुनिश्चित किया कि वापसी का कोई मौका न हो।
आइए, जानते हैं इस महामुकाबले का पूरा डिटेल्स। ये मुकाबला कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा। कितने बजे टॉस होगा। वहीं इस मुकाबले को आप लाइव कैसे और कहां देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच ACC U19 एशिया कप का रोमांचक मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले का टॉस सुबह 10 बजे होगा।
अंडर-19 एशिया कप का यह मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इस मुकाबले का लुत्फ आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: धर्मशाला T20I पर संकट! मैच से एक दिन पहले बारिश की आशंका, स्टेडियम के उपर छाए बादल
भारत बनाम पाकिस्तान ACC U19 एशिया कप क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां आप आसानी से मैच का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
भारत U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, हरवंश पंगालिया, नमन पुष्पक, उधव मोहन, युवराज गोहिल।
पाकिस्तान U19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोमिन कमर, मोहम्मद शायान।






