शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Falgun Pradosh Vrat 2025: 25 फरवरी को फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा। सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का अधिक महत्व माना जाता हैं। यह व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्र्योदशी तिथि को रखा जाता है।
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा- आराधना की जाती हैं। इसके साथ ही इस दिन व्रत भी रखना फलदायक होता। शिव पुराण के कथा मे इस व्रत की महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया है।
प्रदोष का व्रत और पूजन करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन प्रदोष काल की पूजा का महत्व है। इस दिन व्रत और पूजन से जीवन में धन-धान्य और सुख-सौभाग्य में बढ़ता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव को पूजा के समय कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है और लाभ ही लाभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो विशेष चीजें क्या हैं।
ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक इस दिन भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है,उसके जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फाल्गुन प्रदोष व्रत के दिन किस विधि से भगवान शिव का पूजन किया जाना चाहिए।
शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
* प्रदोष व्रत के दिन को पूजा के समय शिवलिंग पर दूध, दही, शहद आदि चढ़ाना चाहिए। साथ ही मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने और मंत्रों का जाप करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से कारोबार में खूब बढ़ोतरी होती है, जिसकी वजह से लाभ ही लाभ होता है।
* प्रदोष व्रत के दिन को पूजा के समय शिवलिंग पर गंगाजल और बेलपत्र भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से कारोबारी में मनचाही सपलता प्राप्त होती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
* प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर गंगाजल और चावल चढ़ाने से कर्ज से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही धन लाभ होता है।
*शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी, हल्दी और सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि इससे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं।