मासिक शिवरात्रि (सौ.सोशल मीडिया)
Masik Shivratri 2025: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ एवं पावन माना जाता है। पंचांग के अनुसार,मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 मार्च को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।
हर महीने शिवरात्रि आती है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि देवों के देव महादेव भोलेनाथ को समर्पित होती है। इस दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा का विधान है। साथ ही, इस दिन भक्त व्रत भी करते हैं।
मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, अविवाहित के लिए शीघ्र शादी के योग बनते हैं। आइए जानते है इस बार मासिक शिवरात्रि कब हैं-
कब है मासिक शिवरात्रि
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 मार्च को देर रात 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू हो रही है। इस कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की समाप्ति अगले दिन 28 मार्च को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगी।
ऐसे में 27 मार्च को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इसी दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत और शिव जी का पूजन किया जाएगा ।
मासिक शिवरात्रि पर बन रहे दो शुभ योग भी
पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की पूजा 2 शुभ योग में होगी। मासिक शिवरात्रि को प्रात:काल से लेकर सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक साध्य योग बना है, जबकि शुभ योग सुबह 9 बजकर 25 मिनट से लेकर अगले दिन 28 मार्च को प्रातः: 5 बजकर 57 मिनट तक है। इनके अलावा शतभिषा नक्षत्र पूरे दिन है। रात में 12:34 बजे के बाद से पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है।
मासिक शिवरात्रि व्रत की महिमा
ऐसी मान्यता है कि शिव मंत्रों का जाप शिवालय या घर के पूर्व भाग में बैठकर करने से अधिक फल प्राप्त होता है। मासिक शिवरात्रि की पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वयं भोजन करना चाहिए।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
मासिक शिवरात्रि का व्रत जो भी भक्त पूरे श्रद्धाभाव से करता है, उसके माता-पिता के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही स्वयं के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उस व्यक्ति जीवन को जीवन के सारे सुख प्राप्त होते हैं। इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य और संतान आदि प्राप्त करता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।