नाग पंचमी पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए(सौ.सोशल मीडिया)
Naag Panchami 2025 : 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी का पावन पर्व देशभर में मनाया जाएगा। नाग पंचमी हिंदू धर्म का एक पवित्र पर्व है, जो सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिन पर नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाए, तो इससे साधक को महादेव की कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
इतना ही नहीं, नाग पंचमी पर नाग देवता और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से साधक को काल सर्प दोष से भी राहत देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते है इस दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से भगवान शिव और नाग देवता की कृपा हो सकती
है।
ज्योतिषयों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। कहते हैं, इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से जीवन में आने वाली सभी विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं। अगर आप शिव और नाग देवता की कृपा चाहते हैं, तो इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना ना भूलें।
कहा जाता है कि, नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने के अलावा कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती हे। इसके अलावा, सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर दूध अर्पित करने के साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
जैसा कि आपको पता है कि, भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं। नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान शिव को बेलपत्र के अलावा धतूरा भी बहुत ही प्रिय है। नाग पंचमी पर शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है। इससे व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: सोमवार व्रत करने से विवाह में आ रही अडचनें कैसे हो जाती हैं दूर, जानिए मान्यता
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाना भी शुभ होता है। कहा जाता है कि,शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से व्यक्ति को धन धान्य की प्राप्ति होती है। और व्यक्ति निरोगी भी रहता है।