
कब से शुरू होंगे सावन सोमवार व्रत (सोशल मीडिया)
देवों के देव महादेव को समर्पित ‘सावन’ (Sawan 2024) का पावन महीना जल्द ही आने वाला है। यह पवित्र महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना के लिए बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना गया है। इसलिए सावन के पूरे महीने में शिवजी के भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते है।
माना जाता है कि पूजा करते समय शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर करते हैं। लेकिन, जल चढ़ाते समय दिशा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। तभी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
1- अगर आप भी सावन मास में घर पर या मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते हैं, तो ऐसे में आइए जान लें कि किस दिशा में शिवलिंग की स्थापना करना सही है और पूजा के वक्त भगवान का मुख किस ओर होना चाहिए।
2- ज्योतिषियों के मुताबिक, दक्षिण दिशा में खड़े होकर जल इस प्रकार चढ़ाएं कि जल उत्तर दिशा की ओर शिवलिंग पर गिरे। इससे महादेव अति प्रसन्न होते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि भगवान शिव को तेज जल की धारा नहीं बल्कि धीरे-धीरे जल चढ़ाना चाहिए।
3- धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर में शिवलिंग की स्थापना करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वहां अंधेरा बिल्कुल भी ना हो।
4- ज्योतिष गुरु का मानना है कि, शिवलिंग पर अर्पित जल को लांघना नहीं चाहिए। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते के बाद कभी भी पूरी परिक्रमा न करें। जलाभिषेक करते समय स्टील की जगह तांबे या पीतल के पात्र का इस्तेमाल करना उत्तम समझा जाता है।
5- अगर आप शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हैं तो तांबे के लोटे का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा करने के बाद अगरबत्ती या धूप शिवलिंग के ऊपर नहीं रखनी चाहिए, बल्कि नीचे रखनी चाहिए। लेखिका- सीमा कुमारी






