हनुमानजी का चमत्कारी मंदिर (सौ. सोशल मीडिया)
Jamsanwali hanuman Temple: हनुमान जयंती पर हम आपके लिए विशेष मंदिरों की खासियत और परंपराओं की जानकारी लेकर आए है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भगवान हनुमान जी का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर है जहां पर असाध्य रोग हो या बुरी शक्तियों का साया दूर होता है। यहां पर हनुमान जी के चमत्कार का इतना प्रभाव है कि, देश के हर कोने से लोग यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते है। जामसांवली मंदिर सबसे खास मंदिरों में से एक है यहां पर मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है। चलिए जानते हैं मंदिर की ओर भी खासियत…
जामसांवली गांव के इस प्रसिद्ध मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम मुद्रा में स्वयंभू हनुमान जी विराजित है। कहते हैं कि, इस प्रतिमा की जैसी कोई प्रतिमा दुनिया में कहीं पर भी देखने के लिए नहीं मिलेगी। इस मंदिर का नाम विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर है। इस मंदिर की खासियत को लेकर कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो या फिर कोई भी असाध्य रोग हनुमान जी की नाभि से निकलने वाले जल के स्पर्श मात्र से ही खत्म हो जाते हैं।
बुरी शक्तियों के चपेट में आने वाले लोग यहां पर हर मंगलवार को अर्जी लगाने पहुंचते है। यहां पर हनुमान जी की आरती के दौरान लोगों को बुरी शक्तियों के साए से निकलते देखा गया है। मंदिर में चमत्कारी शक्तियों का वास है जो भूत-पिशाच को वश में कर लेते है।
देश में हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर (सौ. डिजाइन फोटो)
जामसांवली के इस चमत्कारी मंदिर की यह भी खासियत है कि, मंगल दोष से निवारण यहां होता है। अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपके काम बिगड़ते जाते है और जीवन में अशांति भी होती है। मंगल दोष की वजह से कई लोगों का विवाह नहीं हो पाता है अगर विवाह तय भी हो जाए तो टूट जाता है। पति-पत्नी के जीवन पर नकारात्मक असर देखने के लिए मिलता है। इसलिए मंगल दोष निवारण के लिए इस मंदिर में मंगलवार को जामसांवली के हनुमान जी को चोला, लाल रंग का लंगोटा भेंट करना होता है साथ ही झंडा भी लगाते है। ऐसा करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
मंदिर के पंडित जानकारी में यह भी बताते है कि, मंगलवार, हनुमान जी की आराधना का शुभ दिन है। इस मंगलवार के दिन लंका दहन किया था उस दिन मंगलवार था. उसी दिन हनुमान जी ने मंगल देव को रावण की कैद से मुक्त भी कराया था, इसलिए आषाढ़ के महीने में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व बताया जाता है। अगर कोई भी भक्त मंगलवार के दिन हनुमान लला की आराधना करते है उसकी सारी परेशानियां हल होती है।