
मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए (सौ.सोशल मीडिया)
Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आज मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी किनपूजा अर्चना की जाती है। ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के कुछ नियम हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए गए है।
शास्त्रों में बताया गया है मंगलवार के दिन व्यक्ति को कौन से काम करने से बचना चाहिए, ताकि भगवान हनुमान और मंगल देव प्रसन्न रहें। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार के दिन व्यक्ति को कौन से काम करने से बचना चाहिए।
ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन करना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, इस दिन कोई नया कर्ज भी नहीं लेना चाहिए। कहते हैं, मंगलवार को नया कर्जा लेना नुकसानदायक हो सकता है। इस दिन दिया गया उधार भी नहीं मिल पाता। वहीं कर्ज चुकता करने के लिए ये दिन शुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि, मंगलवार के दिन मांस, मछली, अंडे या शराब का सेवन वर्जित माना गया है। इन चीजों के सेवन से मंगल की नकारात्मक उर्जा बढ़ती है। इससे परिवार में झगड़े और मानसिक तनाव पैदा हो सकता है।
कहते है इस दिन तामसिक भोजन के अलावा,बाल, दाढ़ी या नाखून आदि काटना भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसा करने से स्वास्थ्य और आयु नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है।
सनातन धर्म में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही लाल चोला अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आ रहे दुख और संकट छुटकारा मिलता है और बजरंगबली की कृपा से कारोबार में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें-तुलसी की मंजरी कर सकती है आपका बेड़ा पार, बस कर लें ये उपाय, धन ही धन
अगर आप जीवन में लंबे समय से कर्ज से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ें। लाल मसूर, गुड़ या लाल वस्त्र का दान करें। बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं। इन सभी कामों से मंगल देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।






