
तुलसी मंजरी से करे ये अचूक उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Tulsi Plant Manjari Upay: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है। कहते हैं, जिस घर में तुलसी होती है, वहां लक्ष्मी का वास माना जाता है। हिंदू धर्म का कोई ऐसा घर नहीं होगा जहां तुलसी का पौधा न हो। घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद आम बात है।
हिंदू मान्यताओं की बात करें तो, घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख, शांति बनी रहती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और सकारात्मकता बढ़ाने में भी सहायक है।
इसलिए इसे हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है और कई घरों में महिलाएं इसकी सुबह-शाम पूजा करती हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना खास ये पौधा होता है उतनी ही खास इस पौधे की मंजरी भी होती है।
ज्योतिष बताते है कि, तुलसी की मंजरी भगवान विष्णु को चढ़ाने से सौभाग्य बढ़ता है और जीवन से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। आज हम आपको तुलसी की मंजरी से जुड़े कुछ ऐसे खास उपायों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, तुलसी मंजरी भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती है इसलिए जब ये भगवान विष्णु को अर्पित की जाती तो इससे सौभाग्य बढ़ता है। साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
कहते हैं, अगर आपके जीवन में आर्थिक दिक्कतें चल रही हैं, तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी जरूर अर्पित करें। कहते हैं, ऐसा करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होने लगती है। ये छोटा उपाय आपकी किस्मत चमका सकता है।
घर में हमेशा अशांति का माहौल है और छोटी बातों पर भी आए दिन झगड़ा हो रहा है, तो शुभ दिन में मंजरी को तोड़कर रख लें और सुबह रोजाना गंगाजल में मंजरी डालकर घर के हर कोने में छिड़काव करें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं। ध्यान रखें की मंजरी के दाने पैरों में न आएं।
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope 10 to 16 November: जानिए किस राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत और कौन रहें सावधान
तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से जेब हमेशा हरी-भरी रहती हैं। इसे कपड़े में बांधने से पहले लक्ष्मी-नारायण को अर्पित करें। मान्यता है कि ये उपाय साल 2023 के पहले दिन करने से सालभर बरकत बनी रहती है।






