
अजमेर में बैंक की छत काटकर फिल्मी अंदाज में चोरी, फोटो- सोशल मीडिया
Ajmer Bank Robbery News: राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ चोरों ने ताला तोड़ने के बजाय बैंक की छत काटकर अंदर प्रवेश किया। शातिर बदमाशों ने कटर मशीन का इस्तेमाल कर बैंक के लॉकर तोड़ दिए और लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए।
अजमेर के सावर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चोरों ने चोरी की एक बड़ी और शातिर वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने बैंक के अंदर घुसने के लिए गेट या ताला तोड़ने के बजाय छत को कटर मशीन से काट दिया। बैंक के अंदर घुसने के बाद चोरों ने वहां रखे दो लॉकर को भी कटर मशीन की मदद से तोड़ दिया। इन लॉकरों में रखे लाखों रुपये के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
इस बड़ी चोरी का खुलासा सोमवार को तब हुआ जब बैंक कर्मचारी काम पर पहुंचे और बैंक के ताले खोले। कर्मचारियों ने देखा कि बैंक के अंदर लॉकर टूटे हुए हैं और सामान गायब है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार या रविवार की रात की हो सकती है, जब बैंक बंद था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बैंक की कुछ नकदी सुरक्षित बताई जा रही है, जिसे चोर शायद ले जाने में सफल नहीं हो सके।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर मौके पर अपनी कटर मशीन भी छोड़ गए। छत और लॉकर को जिस सफाई से काटा गया है, उससे पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात के पीछे किसी बड़ी और प्रोफेशनल गैंग का हाथ हो सकता है। बैंक प्रबंधन ने अब उन ग्राहकों और लॉकर मालिकों को सूचित किया है जिनके लॉकर टूटे हैं, ताकि गायब हुए सामान की सही मात्रा और कीमत का सटीक पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘आप शंकराचार्य कैसे?’ अविमुक्तेश्वरानंद को माघ मेला प्रशासन का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुँची और वहां से महत्वपूर्ण फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए। अजमेर पुलिस फिलहाल बैंक के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उनके भागने के रास्ते का सुराग मिल सके। बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई इस तरह की हाई-टेक चोरी से इलाके के अन्य बैंक प्रबंधन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।






