
कपिलनगर थाने का घेराव (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Missing Girl: कपिलनगर थाने से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गोविंदगढ़, उप्पलवाड़ी निवासी 19 वर्षीय युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई थी। परिवार वालों ने रोष के साथ कपिलनगर थाने में मिसिंग की शिकायत की लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
हालांकि करीब 10 दिन बाद पुलिस ने युवती को अजमेर से उसके बॉयफ्रेंड के साथ ढूंढ निकाला। युवक और युवती दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। युवती को वापस लाने के बाद उसके परिवार और पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। देर रात तक कपिलनगर थाने में प्यार- मोहब्बत का ड्रामा चलता रहा।
युवती की मां ने बताया कि पुलिस ने उन्हें शिकायत की कॉपी नहीं दी। युवक और युवती अलग-अलग धर्म के होने के कारण मामला गरमा गया। उधर पुलिस द्वारा मामला शांत करने का प्रयास किया जाता रहा। हालांकि युवती की मां शिकायत की कॉपी लेने के लिए अड़ी रही।
वहीं युवती अपने घर लौटने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने उसे घर वापसी के लिए काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। देर रात तक पुलिस परेशान रही। स्थानीय नागरिकों ने थाने का घेराव किया। युवक पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें – जातिवाद की हार…BJP ने नागपुर में मनाया बिहार विजय का जश्न, कहा- तुष्टिकरण की राजनीति का सूपड़ा साफ
नागपुर क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिक शाखा ने 18 महीने पहले सुधार गृह से भागे एक बालक को छत्तीसगढ़ से ढूंढ निकाला। मामला 5 मई 2024 का है जब कपिलनगर थाना क्षेत्र के पाटनकर चौक स्थित बाल सुधार गृह से 2 बालक रात करीब 03.30 बजे भाग गये थे। काफी तलाश के बाद भी जब दोनों नहीं मिले तो कपिलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने ऑपरेशन शोध 2 के तहत जांच शुरू की तो एक बालक के धनेरी, तहसील खैरागड़, छत्तीसगढ़ में होने का पता चला। पुलिस वहां पहुंची और उस बालक को अपने कब्जे में लेकर उसकी काउंसिलिंग की गई।
आगे की कार्यवाही के लिए मामला कपिलनगर पुलिस को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई सीपी सिंगल, सह पुलिस आयुक्त रेड्डी, एडनिशल सीपी परदेशी, डीसीपी माकणीकर और एसीपी पाटिल के मार्गदर्शन में पीआई ललिता तोडासे, निरगुलवार, श्रीरामे, डूमरे आदि द्वारा पूरी की गई।






