श्री जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल रामनगर की ओर से धंतोली के यशवंत स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।
इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
श्री जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल रामनगर की ओर से धंतोली के यशवंत स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।
श्री जनार्दनस्वामी योग शारीरिक मंडल में स्वर्गीय भानुताई गडकरी की स्मृति में इस 2025 इंटर स्कूल टीम योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने योग आसनों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के कार्यों की गडकरी ने सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इस वक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी पत्नी कांचन गडकरी भी मौजूद थीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने योग आसनों का प्रदर्शन किया। यह प्रांगण विद्यार्थियों से भर गया था।
इस दौरान गडकरी ने कहा, योग अभ्यास के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। योगासन के महत्व पर बल देते हुए गडकरी ने जनार्दन स्वामी योग अभ्यासी मंडल के काम की सराहना की।
इस अवसर पर योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
प्रतियोगिता को विद्यार्थियों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।