रक्षाबंधन के मौके पर यादों से बांध, मेरा भाई तू मेरी जान है, मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन, रेशम की डोरी और भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसे गानों पर रील्स बना सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त यानी आज है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि कोई भी त्योहार बिना गानों के अधूरा होता है। रक्षा बंधन के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए है बॉलीवुड के सुपरहिट गाने।
रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का गाना यादों से बांध सुन सकते हैं। इस गाने पर आप अपने भाई के साथ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। यह गाना भाई-बहन के बीच प्यार को दर्शाता है। इस गाने पर वीडियो बनाने से आपको सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और व्यूज मिल सकते हैं।
फिल्म छोटी सी मुलाकात का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना पर आप वीडियो बना सकते हैं। इस गाने पर वीडियो बनाने से सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और व्यूज मिलते हैं। इस गाने को आप अपने भाई को डेडिकेट कर सकते हैं। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है।
रक्षाबंधन के मौके पर मेरा भाई तू मेरी जान है गाना सुन सकते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर बनाई गई यादों को सजा कर एक वीडियो बना सकते हैं। इतना ही नहीं वीडियो बना के भाई को भाई को खास महसूस करा सकते हैं की वह आपके लिए कितना कीमती है। यह गाना ऑल टाइम ट्रेडिंग पर रहता हैं। वीडियो डालते ही ज्यादा लाइक और व्यूज मिलेंगे।
साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म काजल का गाना मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन रक्षाबंधन पर आप सुन सकते हैं। सोशल मीडिया पर पुराने गाने आज कल ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं। मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन को आशा भोसले ने गया है। इस गाने के बोल में बहन अपने भाई से चांद और अनमोल वचन बताती है।
रेशम की डोरी साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रेशम की डोरी का गाना। है। यह गाना सुपरहिट गानों की लिस्ट में कुमार है। अगर आप रक्षाबंधन के लिए रियल वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप इस गाने पर आप बन सकते हैं।