अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने लादेन और सद्दाम हुसैन के खिलाफ भी चलाया था ऑपरेशन (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Delta Force Military Action in Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला में एक बड़े और बेहद खुफिया मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसके तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। ऑपरेशन के बाद मादुरो को तुरंत देश से बाहर भेज दिया गया और अब वह अमेरिका में हैं। इस ऑपरेशन को अमेरिका की प्रसिद्ध स्पेशल फोर्स डेल्टा फोर्स ने अंजाम दिया।
डेल्टा फोर्स 1977 में स्थापित की गई थी और इसे दुनिया की सबसे खुफिया और प्रभावशाली मिलिट्री यूनिट्स में से एक माना जाता है। यह अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के तहत काम करती है और जॉइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (JSOC) को रिपोर्ट करती है। इसकी कार्यप्रणाली और मिशन के बारे में अधिकतर जानकारी गुप्त रहती है, लेकिन इसके रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे खतरनाक और महत्वपूर्ण ऑपरेशंस शामिल हैं।
डेल्टा फोर्स का आधिकारिक नाम 1st स्पेशल फोर्सेस ऑपरेशनल डिटैचमेंट डेल्टा (1st SFOD-D) है। इसका मुख्य उद्देश्य काउंटर-टेररिज्म, होस्टेज रेस्क्यू, और डायरेक्ट एक्शन जैसे उच्च जोखिम वाले मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देना है। यह यूनिट दुनिया भर में आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए बनाई गई थी।
डेल्टा फोर्स की स्थापना 1977 में कर्नल चार्ल्स बेकविथ और कर्नल थॉमस हेनरी ने की थी, जो बढ़ते हुए आतंकवादी खतरों के जवाब में एक ऐसी छोटी, लेकिन प्रभावी और शक्तिशाली यूनिट बनाने के लिए प्रेरित हुए थे। 1979 में यह यूनिट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो गई थी और तब से यह लगातार अपनी खुफिया और सीक्रेट मिशनों के लिए प्रसिद्ध रही है।
अमेरिकी डेल्टा फोर्स को चार मुख्य स्क्वाड्रन में बांटा गया है, जिनमें से प्रत्येक को तीन टुकड़ियों में विभाजित किया गया है। इसमें पहला है रेकी और स्नाइपर मिशन। यह टुकड़ी इंटेलिजेंस इकट्ठा करने और लक्ष्य की स्थिति का विश्लेषण करने का काम करती है।
दूसरी डायरेक्ट एक्शन टुकड़ियां। ये टुकड़ियां उच्च जोखिम वाले मिशनों पर काम करती हैं और कार्रवाई करती हैं। इनमें से अधिकांश ऑपरेशंस खुफिया होते हैं, और डेल्टा फोर्स का मुख्य उद्देश्य हमेशा अपने मिशन को गुप्त रखना और प्रभावी रूप से निष्पादित करना होता है।
डेल्टा फोर्स के नाम से जुड़े कुछ ऐतिहासिक ऑपरेशनों में शामिल हैं:
डेल्टा फोर्स में भर्ती के लिए एक बेहद कठिन चयन प्रक्रिया होती है, जिसमें शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार के परीक्षण शामिल होते हैं। कैंप डॉसन, वेस्ट वर्जीनिया में साल में दो बार आयोजित होने वाली इस प्रक्रिया में 100 में से केवल 8-10 कैंडिडेट्स ही सफल हो पाते हैं।
सफल कैंडिडेट्स को छह महीने का ऑपरेटर ट्रेनिंग कोर्स (OTC) दिया जाता है, जिसमें काउंटर-टेररिज्म, काउंटर-इंटेलिजेंस, VIP प्रोटेक्शन, और बॉम्ब-मेकिंग जैसी खतरनाक और संवेदनशील तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाती है।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद अब मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया की बारी? ट्रंप ने दी सीधी सैन्य धमकी
वेनेजुएला में जो ऑपरेशन हुआ, वह डेल्टा फोर्स की रणनीतिक और खुफिया क्षमताओं को एक बार फिर साबित करता है। यह ऑपरेशन न केवल अमेरिकी सेना की ताकत को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि डेल्टा फोर्स आज भी दुनिया की सबसे खतरनाक और प्रभावशाली मिलिट्री यूनिट है। इस ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद, पूरी दुनिया की निगाहें अब अमेरिका की सैन्य रणनीति और भविष्य की कार्यप्रणाली पर टिकी हैं।