कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड में टॉप ऐक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। कटरीना कैफ आज मैरिड भी हैं और करियर में टॉप पर भी हैं। 20 साल पहले कटरीना मुंबई आई थी तो वो इसी सपने को पूरा करना चाहती थी, जो पूरा नहीं हो पाता अगर सलमान खान मुश्किल वक्त में उनका साथ नहीं देते।
कटरीना कैफ ने फिल्मों में काम काफी समय पहले शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। निराश होकर वो वापस चलीं गईं लेकिन फिर किस्मत से उन्हें सलमान खान मिले वो वापस आईं और फिर भारत की होकर रह गईं।
16 जुलाई 1983 को कटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ है जो भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं।
कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ ने ब्रिटिश मूल की लड़की सुसान से शादी की थी। इनसे उन्हें तीन बेटियां हुईं जिनमें से एक कटरीना हैं।
जब कटरीना टीनएजर थीं तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। कटरीना की स्कूलिंग घर से हुई। 14 साल की उम्र में कटरीना ने हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता।
कैजाद गुस्ताद ने कटरीना अपनी फिल्म बूम के लिए सिलेक्ट किया जिसमें अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार नजर आए। फिल्म फ्लॉप रही और कटरीना ने वापस जाने का फैसला लिया।
सलमान खान से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपनी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया (2005) में कटरीना को मौका दिया. ये फिल्म हिट हुई और कटरीना कैफ के लिए बॉलीवुड के लिए दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए।
कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल के साथ शादी करके सबकी बोलती बंद कर दी, आज वो विक्की के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं।