सलमान खान के परिवार में भाइयों की कितनी है नेट वर्थ
Net Worth: बॉलीवुड के खान ब्रदर्स की बात हो और सलमान खान का नाम सबसे ऊपर न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। सलमान सिर्फ खान ब्रदर्स के “भाईजान” ही नहीं, बल्कि करोड़ों फैन्स के भी भाईजान हैं। नेट वर्थ की बात करें तो सलमान की दौलत 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जाती है। वो फिल्मों, ब्रांड्स, टीवी शो और अपनी “बीइंग ह्यूमन” फाउंडेशन से पैसा कमाते हैं।
सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान – ये तीनों ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखते हैं, लेकिन लोकप्रियता और संपत्ति के मामले में सबसे आगे सलमान खान हैं। अगर इन तीनों भाइयों की तुलना की जाए तो सलमान न सिर्फ सबसे ज्यादा अमीर हैं बल्कि हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं।
सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, टीवी शो बिग बॉस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और उनकी प्रोडक्शन कंपनी से आता है। सलमान ने मैंने प्यार किया (1989) से करियर की शुरुआत की और हम आपके हैं कौन, तेरे नाम, वांटेड, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। उनकी स्टार पावर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी अधिकांश फिल्में 100 से 300 करोड़ क्लब में शामिल होती हैं।
ये भी पढ़ें- कैप्टेंसी टास्क में फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, फ्रंटफुट पर खेलने का किया दावा
अरबाज़ खान की नेट वर्थ सलमान से काफी कम है, लगभग 500–600 करोड़ रुपये। हालांकि वह खुद बड़े स्टार नहीं बन पाए, लेकिन दबंग फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की। उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत दरार (1996) से हुई, जिसके लिए उन्हें विलेन के तौर पर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने प्यार किया तो डरना क्या, मालामाल वीकली और हैलो ब्रदर जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी पहचान सबसे ज्यादा सलमान के साथ दबंग सीरीज से जुड़ी।
सोहेल खान की नेट वर्थ करीब 350–400 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने बतौर डायरेक्टर औज़ार (1997) से करियर की शुरुआत की और बाद में प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर किया। एक्टर के तौर पर सोहेल ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन प्रोडक्शन और निर्देशन में उन्होंने अपनी जगह बनाई।
तीनों भाइयों ने कभी न कभी एक साथ भी फिल्मों में काम किया है, जैसे कभी अलविदा ना कहना में कैमियो और हैलो ब्रदर जैसी फिल्में। लेकिन दर्शकों की नज़र में सलमान ही वो चेहरा हैं जो “खान ब्रदर्स” की असली पहचान बनते हैं। कुल मिलाकर, संपत्ति और स्टारडम दोनों ही मामलों में सलमान खान सबसे आगे हैं। अरबाज़ और सोहेल ने भी अपने-अपने स्तर पर फिल्म इंडस्ट्री में योगदान दिया है, लेकिन सलमान का प्रभाव, उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और लोकप्रियता के सामने कहीं छोटा पड़ जाता है। यही वजह है कि सलमान को सिर्फ खान ब्रदर्स का ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार कहा जाता है।
अलवीरा खान अग्निहोत्री सलमान खान की बहन हैं ,वो एक फिल्म निर्माता और फैशन डिजाइनर के रूप में कार्यरत, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 269 करोड़ है। अर्पिता खान भी सलमान खान की बहन हैं। वो एक इंटीरियर डिजाइनर, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 134 करोड़ है।